---विज्ञापन---

ऑटो

Honda की इस बाइक की माइलेज को बढ़ा देगा ये बड़ा बदलाव, जानें कीमत

Honda OBD2B Hornet 2.0: होंडा ने भारत में अपनी पॉपुलर बाइक Hornet 2.0 को नए फीचर्स और अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है। अब इस बाइक में नया इंजन और फीचर्स दिए गये हैं..

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 19, 2025 11:31

Honda OBD2B Hornet 2.0: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी बाइक और स्कूटर को नए इंजन के साथ साथ अपडेट कर रही है। कंपनी ने अब अपनी स्पोर्ट्स बाइक Hornet 2.0 को भी OBD2B-compliant इंजन के साथ अपग्रेड करके बाजार में उतारा दिया है, इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1,56,953 रुपये रखी गई है। इस बाइक मे स्टाइलिश डिजाइन, फीचर्स, इंजन और सेफ्टी देखने को मिलती है। अगर आप भी नई 2025 Honda Hornet 2.0  को खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस बाइक से जुड़ी सही जानकारी दे रहे हैं…

---विज्ञापन---

नई 2025 Honda Hornet 2.0 में क्या खास ?

फीचर्स की बात करें तो नई Hornet 2.0 में 4.2 इंच का TFT डिस्प्ले दिया है। इसमें ब्लूटूथ की सुविधा मिलती है honda RoadSync एप की मदद से फोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इस बाइक में USB C Type चार्जिंग पोस्ट भी दिया है जिसकी मदद से आप अपने गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं। इसमें आपको नेविगेशन की सुविधा मिलेगी।

सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा। इस बाइक में LED लाइट सेटअप मिलता है। इस बाइक में अब आपको Pearl Igneous Black, Radiant Red Metallic, Athletic Blue Metallic और Mat Axis Gray Metallic कलर का ऑप्शन मिलेगा। इन कलर्स की वजह से बाइक बेहतर नज़र आती है।

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

नई 2025 Honda Hornet 2.0 में OBD2B-compliant 184.40cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 12.50 kW की पावर और 15.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है  यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है नया इंजन पहले से बेहतर हुआ है और ज्यादा माइलेज के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी ऑफर करता है इके अलावा यह असिस्ट एंड स्लिपर क्लच के साथ साथ है। कुल मिलाकर यह इंजन काफी सॉलिड है और बाइक की परफॉरमेंस भी बढ़िया है।

फन राइड के लिए यह एक बेहतर बाइक साबित हो सकती है। नई 2025 Honda Hornet 2.0 एक हाई परफॉरमेंस बाइक है जो केवल यूथ को टारगेट करती है, फैमिली मैन के लिए यह बाइक ठीक नहीं है। अब देखना होगा नए अपडेटेड इंजन और फीचर्स के साथ यह बाइक ग्राहकों को कितना पसंद आएगी।

यह भी पढ़ें: Upcoming 7-Seater SUVs: बड़ी फैमिली के लिए 3 नई 7 सीटर कारें भारत में होंगी लॉन्च, देखिये लिस्ट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 19, 2025 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें