Honda Monkey: होंडा ने अपनी क्यूट बाइक Honda Monkey Lightning को लॉन्च कर दिया है। यह धाकड़ बाइक 125 सीसी के दमदार इंजन के साथ पेश की गई है। यंगस्टर को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसमें रेड, येलो समेत अट्रैक्टिव डुअल टोन कलर ऑफर किए हैं।
70 किलोमीटर प्रतिलीटर की हाई माइलेज और 12 इंच के बड़े व्हील
फिलहाल यह डैशिंग बाइक कंपनी ने केवल थाईलैंड के बाजार में पेश की है। अनुमान है कि जल्द इसे इंडिया में भी लाया जाए। हालांकि कंपनी ने अभी इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। बाइक 70 किलोमीटर प्रतिलीटर की हाई माइलेज देती है। इसमें 12 इंच के बड़े व्हील दिए गए हैं।
9.2 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क देती है बाइक
बाइक का जानदार इंजन सड़क पर 9.2 bhp की पावर और 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें ग्लोबल मार्केट में पहले से Honda Monkey मौजूद थी। इसके नए वेरिएंट को अपडेट फीचर्स के साथ पेश किया गया है। यह हाई परफॉमेंस बाइक है।
बाइक में 5.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक
बाइक में 5.6 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का फीचर है। जानकारी के अनुसार एबीएस सेंसर से चलता है। इसमें हादसे के दौरान अचानक ब्रेक लगाने पर चालक को सामान्य ब्रेकिंग सिस्टम से वाहन को कंट्रोल करने का अधिक समय मिल जाता है।
इस स्टाइलिश बाइक का वजन महज 104 किलोग्राम
इस स्टाइलिश बाइक का वजन महज 104 किलोग्राम है, जिससे इसे कम जगह से मोड़ने में परेशानी नहीं होती। इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Honda Monkey Lightning थाईलैंड में 108,900 भाट यानि करीब 2.59 लाख रुपये में मिलती है।
बाइक में अप-साइड-डाउन (USD) फार्क
बाइक में अप-साइड-डाउन (USD) फार्क दिए गए हैं, जो इसे धांसू लुक्स देते हैं। प्रीमियम लुक्स के लिए बाइक में क्रोम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें साइड पैनल्स, स्विंगआर्म, 5-स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है।