---विज्ञापन---

क्या SUV सेगमेंट में Creta का ताज छीन लेगी Elevate? जानें कीमत और माइलेज से लेकर डिटेल कंपैरिजन

Honda Elevate VS Hyundai Creta: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी हाई डिमांड पर हैं। बड़े टायर और ऊंची सीट हाइट जैसे फीचर्स इन कारों को खास बनाते है। इसी कड़ी में हाल ही में होंडा ने अपनी धांसू कार Honda Elevate पेश की है। इसके सामने आते ही कार लवर्स इसका Hyundai […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 12, 2023 14:16
Share :
Honda Elevate VS Hyundai Creta, Honda Elevate price, Hyundai Creta mileage, suv cars, auto news, cars under 12 lakhs
फाइल फोटो

Honda Elevate VS Hyundai Creta: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी हाई डिमांड पर हैं। बड़े टायर और ऊंची सीट हाइट जैसे फीचर्स इन कारों को खास बनाते है। इसी कड़ी में हाल ही में होंडा ने अपनी धांसू कार Honda Elevate पेश की है। इसके सामने आते ही कार लवर्स इसका Hyundai Creta से कंपैरिजन कर रहे हैं। आइए आपको इन दोनों के फीचर, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Creta में धाकड़ 1.5 लीटर इंजन

Hyundai Creta में दमदार 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 113 bhp की हाई पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। बीते दिनों इंडोनेशिया में कार का डायनमिक ब्लैक एडिशन लॉन्च किया गया था। इसमें पैरामीट्रिक ग्रिल के साथ नए सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

---विज्ञापन---
Hyundai Creta, Hyundai venue, Hyundai cars

फाइल फोटो

मिलेंगे यह धाकड़ सेफ्टी फीचर्स

कार में धांसू सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS),व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), और इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः कब लॉन्च होगी युवा दिलों की धड़कन Hero Xtreme 160R?, यहां जानें कीमत और फीचर्स

---विज्ञापन---

6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

Hyundai Creta शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये से 19.20 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। इसमें सात वेरिएंट ऑफर किए जाते हैं। इसमें छह मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर मिलता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें डीजल इंजन का भी विकल्प है। कार में कनेक्टेड कार टेक के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

22 kmpl की माइलेज

इसमें पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स भी हैं। कार में 458 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है। फिलहाल कंपनी ने कार की कीमत और माइलेज के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार करीब 22 kmpl की माइलेज देगी और इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 12 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।

Honda Elevate , suv cars, cars inder 10 lakhs

Honda Elevate

Honda Elevate में 4 सिलेंडर धाकड़ इंजन

Honda Elevate में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। यह 4 सिलेंडर इंजन कार है। इंजन 121 hp की पावर और 145 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। कार में 220 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। इसमें 17-इंच के अट्रैक्टिव अलॉय व्हील दिए गए हैं। कार में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ेंः Maruti Suzuki: पांच दरवाजों वाली Jimny SUV लॉन्च, जानें- कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Honda Elevate की जुलाई में बुकिंग शुरू होगी। अनुमान है कि नवंबर 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाए। कार में बड़ी ग्रिल, फ्लैट नोज, एलईडी हेडलाइट्स, फॉग लैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप, और दमदार आक्रमक लुक्स मिलते हैं। कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिंगल पैन सनरूफ, 7 इंच का सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेन-वॉच कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें 

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 08, 2023 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें