---विज्ञापन---

ऑटो

Honda के लिए Lucky साबित हुई ये SUV, बिक्री पहुंची एक लाख के पार

Honda Elevate: होंडा एलिवेट एक ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी है, जिसने अपने डिजाइन और परफॉरमेंस के पर ग्राहकों को लुभाया है। इस एसयूवी ने बिक्री का एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 25, 2025 14:56
Honda Elevate Apex Edition
Honda Elevate Apex Edition

Honda Elevate Crosses 1 Lakh Sales Milestone: होंडा एलिवेट भारत में खूब पसंद की जा रही है। जब से यह एसयूवी भारत आई है तब से इसकी बिक्री काफी बेहतर हो रही है। कंपनी के लिए यह एसयूवी Lucky साबित हुई है। लॉन्च से लेकर अब तक इसकी एक लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह आंकड़ा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बिक्री को मिलाकर है। होंडा एलिवेट एक, ‘मेड इन इंडिया’ एसयूवी है, जिसने अपने डिजाइन और परफॉरमेंस के पर ग्राहकों को लुभाया है।एलिवेट का निर्माण राजस्थान के टपुकरा में हो रहा है। आइये जानते हैं इस एसयूवी की कीमत और इसके फीचर्स के बारे में

Honda car discount, Honda car discount September 2024, Honda Amaze price, Honda Elevate price,Honda City Hybrid mileage

Honda Elevate

Honda Elevate के दिलचस्प Facts

  • 53% ग्राहकों ने Elevate का ZX वेरिएंट ख़रीदा
  • 79% ग्राहकों ने CVT वेरिएंट
  • Elevate बनी 22% ग्राहकों की पहली कार
  • 1% ग्राहकों ने ख़रीदा प्लैटिनम वाइट कलर
  • 43% ने Elevate एडिशन कार के तौर पर ख़रीदा

Honda Elevate: इंजन और पावर

Honda Elevate में लगा है 1.5 लीटर का देखने को मिलेगा जो 121 PS की पावर और 145 Nm का टॉर्क देगा। इसमें मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। यह एक भरोसेमंद इंजन है और हर मौसम में काफी अच्छा प्रदर्शन करता है। होंडा एलीवेट की एक्स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 16.43 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

Honda Elevate price, Honda Elevate mileage, Honda Elevate features, auto news, suv cars, petrol cars

Honda Elevate: फीचर्स और स्पेस

एलिवेट में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। 5 लोग इस कार में आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीटें सॉफ्ट और आरामदायक हैं।  इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। सेफ्टी के लिए इस Elevate में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट और डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

Elevate एक दमदार एसयूवी और इसकी परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। यह हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर और  किआ सेल्टोस से काफी बेहतर एसयूवी है।

यह भी पढ़ें: High Range Electric bikes: सबसे ज्यादा रेंज देती हैं ये बाइक्स, जानिये कीमत और फीचर्स

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 25, 2025 02:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें