---विज्ञापन---

Honda और Suzuki के ये स्कूटर हैं बेस्ट, कम वजन और चलाना भी आसान, जानें कीमत और माइलेज

Honda Dio के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं, जिससे इस पर सफर करते हुए ज्यादा थकान नहीं होती है। यह स्कूटर 109.51 cc के इंजन के साथ आता है, इसमें 12-इंच के टायर साइज दिए गए हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 8, 2024 15:23
Share :
Honda Dio

125cc petrol scooters details in hindi: हमें अक्सर घर में ऐसे स्कूटर चाहिए होते हैं जो घर की महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी सदस्य आसानी से चला लें। ऐसे मिड सेगमेंट स्कूटर कम वजन और ईजी टू ड्राइव होते हैं।

बाजार में वैसे तो ऐसे कई स्कूटर आते हैं, आज हम आपको इस खबर में ऐसे ही दो स्कूटर Honda Dio और Suzuki Access के बारे में बताते हैं। दोनों में 125cc का इंजन मिलता है। यह इंजन हाई स्पीड और जबरदस्त पिकअप जनरेट करता है।

---विज्ञापन---

Suzuki Access 125

Honda Dio में 48 kmpl तक की हाई माइलेज

यह स्टाइलिश स्कूटर शुरुआती कीमत 87,370 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। स्कूटर का वजन महज 105 kg का है, जिससे इसे घर के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं बड़ी आसानी से सड़क पर कंट्रोल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 48 kmpl तक की हाई माइलेज देता है। इसमें लॉन्ग रूट के लिए 5.3 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है।

---विज्ञापन---

11 कलर ऑप्शन और एडवांस फीचर्स

Honda Dio के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं, जिससे इस पर सफर करते हुए ज्यादा थकान नहीं होती है। यह स्कूटर 109.51 cc के इंजन के साथ आता है, इसमें 7.65 bhp की पावर और 12-इंच के टायर साइज दिए गए हैं। स्कूटर की सीट हाइट 650 mm की है। फिलहाल कंपनी इसके 4 वेरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

Suzuki Access 125 में 5 लीटर का फ्यूल टैंक

यह स्कूटर शुरुआती कीमत 97925 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसमें 124 cc का धाकड़ इंजन दिया गया है। यह सॉलिड इंजन इसे 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में 5 लीटर का फ्यूल टैंक है, इसकी सीट हाइट 773 mm की है। इसमें 103 किलो का वजन है, स्कूटर तेज स्पीड के साथ 45 kmpl की माइलेज देता है। इसमें ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं, स्कूटर में 4 वेरिएंट आते हैं। स्कूटर का टॉप मॉडल 1.09 लाख रुपये में आता है। इसमें 21 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज मिलती है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: May 08, 2024 03:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें