---विज्ञापन---

होंडा का Dio 125 या फिर TVS Ntorq 125 कौन सा स्कूटर आपके लिए रहेगा फायदे का सौदा?, जानें कंपैरिजन

Honda Dio 125 VS TVS Ntorq 125: इंडियन टू व्हीलर बाजार में 125 सीसी इंजन स्कूटर की काफी डिमांड है। किफायती दाम में हाई माइलेज यह स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद हैं। आइए आपको इस सेगमेंट में दो धांसू स्कूटर Honda Dio और TVS Ntorq की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 14, 2023 11:00
Share :
Honda Dio 125 price, TVS Ntorq 125 mileage, petrol scooters, scooters under 1 lakhs
Honda Dio 125 VS TVS Ntorq 125

Honda Dio 125 VS TVS Ntorq 125: इंडियन टू व्हीलर बाजार में 125 सीसी इंजन स्कूटर की काफी डिमांड है। किफायती दाम में हाई माइलेज यह स्कूटर मिडिल क्लास फैमिली की पहली पसंद हैं। आइए आपको इस सेगमेंट में दो धांसू स्कूटर Honda Dio और TVS Ntorq की कीमत, फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Honda Dio 125

इस दमदार स्कूटर में 123.97cc का इंजन दिया गया है। Honda Dio 125 में एडवांस फीचर्स जैसे अलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो सड़क पर 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा ने अपने इस नए स्कूटर में Smart-Key दी है।

---विज्ञापन---
Honda Dio 125 launched, Honda Dio 125 price, Honda Dio 125 mileage, pertol scooters, scooters under 80000

फाइल फोटो

स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है

स्कूटर को दो वैरिएंट्स पेश किया गया है। स्कूटर में 18-लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस मिलता है। बाजार में यह स्कूटर शुरुआती कीमत 83400 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा। स्कूटर का स्मार्ट वैरिएंट 91,300 हजार रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलेगा। Honda Dio 125 में CVT ट्रांसमिशन मिलता है। इसमें क्रोम कवर, डुअल आउटलेट मफलर, शार्प हेडलैंप और स्लीक पोजिशन लैंप दिए गए हैं। स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।

TVS Ntorq 125

स्कूटर में 6 वेरिएंट 14 कलर ऑप्शन में बाजार में उपलब्ध हैं। TVS Ntorq 125 का जानदार इंजन 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। TVS Ntorq 125 शुरुआती कीमत 86,845 हजार एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप मॉडल 1,08,202. लाख रुपये एक्स शोरुम में मिलता है। स्कूटर में 124.8 cc का BS6 इंजन मिलता है।

---विज्ञापन---
TVS Ntorq 125, tvs scooters, 125 cc scooters

फाइल फोटो

 

स्कूटर में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी और चार्जिंग सॉकेट

स्कूटर का इंजन 9.25 bhp की पावर और 10.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। स्कूटर में 5.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर में ब्लूटूथ-कनेक्टिविटी, चार्जिंग सॉकेट, बूट लैंप और इंजन किल स्विच मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट में 220 mm की डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm की ड्रम ब्रेक मिलता है। इसके दोनों व्हील में combined braking system है जो इमरजेंसी के समय हादसे से बचाने में मदद करता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 14, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें