---विज्ञापन---

सिर्फ 2000 रुपये में मिल रहा कार जैसे फीचर्स वाला Honda का यह धांसू स्कूटर, 55 Kmpl की माइलेज और दमदार सेफ्टी फीचर्स

Honda Dio 125: अब लोग टू व्हीलर लेते समय उसके सेफ्टी फीचर्स पर भी खासा ध्यान देने लगे हैं। यही वजह है कि कंपनियां राइडर सेफ्टी और दोपहिया को चोरी से बचाने के लिए नित नए-नए फीचर्स अपने प्रोडक्ट में पेश कर रही है। हाल ही में होंडा ने अपने धाकड़ स्कूटर Dio 125 पेश […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 20, 2023 15:11
Share :
Honda Dio 125 smart key, Honda Dio 125 price, Honda Dio 125 mileage, pertol scooters, scooters under 80000
फाइल फोटो

Honda Dio 125: अब लोग टू व्हीलर लेते समय उसके सेफ्टी फीचर्स पर भी खासा ध्यान देने लगे हैं। यही वजह है कि कंपनियां राइडर सेफ्टी और दोपहिया को चोरी से बचाने के लिए नित नए-नए फीचर्स अपने प्रोडक्ट में पेश कर रही है। हाल ही में होंडा ने अपने धाकड़ स्कूटर Dio 125 पेश किया है।

कार जैसी स्मार्ट की, दो मीटर दूर से भी स्टार्ट

Honda Dio 125 में Smart-Key दी गई है। जानकारी के अनुसार स्मार्ट की से आप बिना चाबी लगाए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट की से स्कूटर का इंजन तब ही स्टार्ट किया जा सकता है जब चाबी उससे तकरीबन दो मीटर के दायरे में हो। इसमें इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच भी मिलता है।

Honda Dio 125 launched, Honda Dio 125 price, Honda Dio 125 mileage, pertol scooters, scooters under 80000

फाइल फोटो

डिस्क ब्रेक से राइडर को मिलता है स्कूटर पर फुल कंट्रोल 

इस दमदार स्कूटर में पहियों पर फुल कंट्रोल के लिए राइडर को डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। Honda Dio 125 में स्कूटर में 171 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे कम जगह में इसे मोड़ना आसान है। यह हाई परफॉमेंस धाकड़ स्कूटर है।

स्कूटर देता है 8.19 bhp की पावर

Honda Dio 125 में क्रोम कवर, स्लीक पोजिशन लैंप और डुअल आउटलेट मफलर दिए गए हैं। स्कूटर में जानदार 123.97cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.19 bhp की पावर और 10.4 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Honda Dio 125 में 18-लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस

जबरदस्त लुक्स वाले इस स्कूटर में अलॉय व्हील, ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और शार्प हेडलैंप मिलते हैं। Honda Dio 125 में सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है। Honda Dio 125 में 18-लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस है, जिसमें हेलमेट के अलावा छोटा बैग या अन्य सामान भी रखा जा सकता है।

आरामदायक सस्पेंशन से खराब रास्तों में राइडर को अधिक झटके नहीं

स्कूटर में आरामदायक सस्पेंशन दिए गए हैं, जिससे खराब रास्तों में राइडर को अधिक झटके नहीं लगते। बाजार में यह स्कूटर शुरुआती कीमत 83400 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। वहीं, स्कूटर का स्मार्ट वैरिएंट 91,300 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है।

महज 10000 रुपये देकर आप खरीद सकते हैं

महज 10000 हजार रुपये देकर आप इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। इस लोन स्कीम में आपको तीन साल के लिए सिर्फ 9.7 फीसदी ब्याजदर पर प्रतिमाह 2,775 रुपये किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन स्कीम की अवधि को बदलकर मासिक किस्त में बदलाव संभव है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी होंडा के डीलरशिप पर जाना होगा।

First published on: Jul 20, 2023 03:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें