---विज्ञापन---

ऑटो

भारत में बंद हुआ Honda Amaze का ये वेरिएंट, मिलते थे कई जबरदस्त फीचर्स

3rd जनरेशन Honda Amaze ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है, ऐसे में अब कंपनी ने अब होंडा ने 2nd जरेशन के VX ट्रिम को भारतीय बाजार से हटा दिया है। आइए जानते हैं इसे क्यों बंद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इसके S वेरिएंट की बिक्री को भी बंद कर दिया जाएगा।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 17, 2025 11:29

Honda Amaze अपने कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार है, लेकिन बिक्री के मामले में यह मारुति सुजुकी डिजायर से पीछे भी है। होंडा अमेज का 3rd जनरेशन मॉडल बाजार में आ चुका है और उसी के साथ 2nd जरेशन मॉडल की बिक्री भी धीमी होने लगी। स्टॉक खत्म नहीं होने तक कंपनी ने इसकी बिक्री जारी रखी। जब भी किसी कार का नया जनरेशन मॉडल आता है तो पुराने जनरेशन को बंद कर दिया जाता है। अब होंडा ने 2nd जरेशन के VX ट्रिम को भारतीय बाजार से हटा दिया है। आइए जानते हैं इसे क्यों बंद किया गया है।

क्यों बंद हुआ अमेज का 2nd जनरेशन मॉडल ?

---विज्ञापन---

पिछले साल दिसंबर में होंडा ने 3rd Gen Amaze को लॉन्च किया गया था। इसके लॉन्च होने के बाद भी कंपनी ने इसकी दूसरी जनरेशन की अमेज S और VX वैरिएंट्स की बिक्री को भारत में जारी रखा था। लेकिन अब जब नई अमेज की बढ़ती मांग को देखते हुए, होंडा धीरे-धीरे 2nd जनरेशन के मॉडल को बंद करने की तरफ बढ़ रही है। इसकी शुरुआत कंपनी ने VX वैरिएंट को बंद करके कर दिया है। अब दूसरी जनरेशन अमेज की केवल S वेरिएंट ही बिक्री के लिए उपलब्ध है। माना जा रहा है कि जल्द ही इसे भी बंद कर दिया जाएगा। लेकिन कंपनी की तरफ इस बारे में अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Amaze S वेरिएंट की कीमत और फीचर्स

---विज्ञापन---

सेकेंड जनरेशन अमेज S के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7.62 लाख रुपये और ऑटोमैटिक (CVT) को 8.52 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया था। लेकिन इसके प्लैटिनम व्हाइट पर्ल कलर की कीमत थोड़ी ज्यादा थी।  फीचर्स की बात करें तो यह कार डुअल एयरबैग्स, LED DRLs, LED टेल लाइट्स, 14-इंच के व्हील्स, मैनुअल AC, 2-डिन म्यूजिक सिस्टम, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs जैसे फीचर्स से लैस थी।

इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती थी। इसमें रेडिएंट रेड मेटैलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, लूनर सिल्वर मेटैलिक और मेट्योरॉइड ग्रे मेटैलिक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

यह भी पढ़ें: Hyundai ने किया स्टॉक क्लियर, इस कार पर आया 4 लाख का डिस्काउंट!

First published on: May 17, 2025 11:29 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें