होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने इस साल ऑटो एक्सपो में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर Activa e और Honda QC1 से पर्दा उठाया था। कॉम्पैक्ट डिजाइन और अलग-अलग बैटरी ऑप्शन के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अब तैयार हैं ग्राहकों को लुभाने के लिए। लेकिन अभी लोगों के मन कंफुजन है कि इन दोनों स्कूटरों में क्या फर्क है? अगर आप भी होंडा के इन स्कूटरों को खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको सरल भाषा में इन स्कूटरों के बारे में जानकारी दे रहे हैं…
Honda Activa e
होंडा के नए एक्टिवा-e की एक्स-शोरूम कीमत 1.17 लाख रुपये से शुरू होती है। डिजाइन के मामले में यह कॉम्पैक्ट और स्लीक है। इसे पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक और पर्ल इग्नियस ब्लैक जैसे 5 आकर्षक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया है। इसमें दो 1.5 kWh की स्वैपेबल बैटरी हैं, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 102 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें 7.0-इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है जो होंडा रोडसिंक डुओ ऐप के जरिये रीयल-टाइम कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
Honda QC1 की खास बातें
होंडा का QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी डिजाइन के मामले में स्लीक है। इसकी एक्स-शोरूम की कीमत 90,000 रुपये से शुरू होती है। इसे भी पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी वाइट, मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू जैसे 5 कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। QC1 में 1.5 kWh का फिक्स्ड बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसे 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट लगते हैं, जबकि फुल चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट लगते हैं। QC1 में 1.8 kW का इन-व्हील इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 77 न्यूटन का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 50 kmph है और इसमें 5.0-इंच का एलसीडी डिस्प्ले, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।
निष्कर्ष
Honda QC1 और Activa e में सबसे बड़ा फर्क बैटरी का है। अगर आप स्वैपेबल बैटरी वाले स्कूटर के साथ जाना चाहते हैं तो आप एक्टिवा e को चुन सकते हैं और अगर आप फिक्स्ड बैटरी वाला स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो आप होंडा QC1 चुन सकते हैं। आपको रेंज और कीमत में थोड़ा देखना पड़ेगा। दोनों स्कूटर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आएंगे। साथ ही, पहले साल 3 फ्री सर्विस और फ्री रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें: पहली बार इलेक्ट्रिक कार की सर्विस के समय इन बातों का रखें ध्यान