---विज्ञापन---

Honda Activa CNG इस महीने हो सकता है लॉन्च! 100km का मिलेगा माइलेज

Honda Activa CNG: होंडा का नया एक्टिवा भारत में लॉन्च होने जा रहा है। खबर ये भी आ रही है कि Activa CNG भी पेश किया जा सकता है। इस नए स्कूटर में क्या खास और नया होगा? आइये जानते हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 15, 2024 12:50
Share :

Honda Activa CNG launch: बजाज ऑटो ने भारत में अपनी पहली CNG बाइक को लॉन्च किया और उसके बाद से ही खबरें आने लगी कि होंडा की तरफ से CNG एक्टिवा लॉन्च होगा। लेकिन अब फाइनली यह तो साफ हो गया है कि नया एक्टिवा लॉन्च होने जा रहा है जो इलेक्ट्रिक होगा और कई एडवांस्ड फीचर्स इसमें शामिल होंगे। इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस बात की जानकारी मिलती ही कि एक्टिवा को CNG अवतार में लॉन्च किया जाएगा। इस नये स्कूटर के डिजाइन में बदलाव देखने को  मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

100km की माइलेज

सोर्स के मुताबिक नए एक्टिवा में दो छोटे CNG टैंक मिल सकते हैं। जिन्हें फ्रंट स्टोरेज बॉक्स में इंस्टाल किया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से अभी तक इस स्कूटर को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

---विज्ञापन---

27 नवंबर को लॉन्च होगा इलेक्ट्रिक एक्टिवा

होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च करेगी। लेकिन अभी इस बात कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन माना रहा है कि नए मॉडल का नाम एक्टिवा हो सकता है। हाल ही में EICMA 2024 में होंडा ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। होंडा की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  को पावर देने के लिए दो रिमूवेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला TVS iQube, Ather Rizta, 450, Ola S1 और Bajaj Chetak EV से होगा।

इतनी होगी कीमत 

फीचर्स की बात करने तो नये स्कूटर की सीट काफी आरामदायक रहने वाली  है ताकि लंबी दूरी पर कोई दिक्कत ना हो, इसके अलावा इसमें सामान रखने के लिए काफी जगह मिल सकती है। नया स्कूटर स्कूटर फिक्स बैटरी से लैस होगा। वहीं अगले साल कंपनी रिमूवेबल बैटरी वाला स्कूटर भी लॉन्च करेगी। मौजूदा पेट्रोल स्कूटर की तुलना में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी एडवांस्ड और हाई टेक फीचर्स के साथ आएगा। इस नए मॉडल की कीमत 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये तक जा सकती है।

हम आपको यह भी बता दें कि होंडा एक्टिवा CNG को लेकर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं  मिली है। सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर हमने आप तक जानकारी पहुंचाई है।

यह भी पढ़ें:  2 लाख रुपये सस्ती हुई Kia Seltos! ऑफर कुछ ही समय के लिए

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 15, 2024 12:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें