---विज्ञापन---

Honda Activa को टक्कर देता है Suzuki का ये न्यू जनरेशन स्कूटर 58 की माइलेज और 5 लीटर का फ्यूल टैंक

Suzuki Burgman Street 125 में 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन ऑफर किए जाते हैं। स्कूटर में सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है, इस स्टाइलिश स्कूटर में 780 mm की सीट हाइट है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 29, 2024 21:28
Share :
Honda Activa 125
Honda Activa 125

Honda Activa 125 comparision Suzuki Burgman Street 125 : टू व्हीलर मार्केट में 125सीसी के स्कूटर ज्यादा बिकते हैं, किफायती कीमत और हाई माइलेज देने वाले ये फैमिली स्कूटर होते हैं। बाजार में ऐसे ही दो स्कूटर हैं Honda Activa 125 और Suzuki Burgman Street 125. आइए आपको इन दोनों स्कूटरों के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Honda Activa 125 में 12 इंज के अलॉय व्हील

इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। यह स्कूटर 124cc के पावरफुल इंजन के साथ आता है। स्कूटर में हाई स्पीड के लिए 10.3 Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें हाई एंड एग्जॉस्ट दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देता है। स्कूटर में चार वेरिएंट आते हैं। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 79806 रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसमें 12 इंज के अलॉय व्हील और लॉन्ग रूट के लिए 5.3 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

---विज्ञापन---

 

Activa 125 Key 
Highlights
Engine Capacity 124 cc
Mileage 46 kmpl
Kerb Weight 110 kg
Seat Height 712 mm
Fuel Tank Capacity 5.3 litres
Max Power 8.19 bhp

 

---विज्ञापन---

Honda Activa 125 में मिलते हैं ये फीचर्स

  • टूटी सड़कों पर झटकों से बचाने के लिए इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और चौड़ी सीट मिलती हैं।
  • स्कूटर में 110 kg का वजन है, जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करना आसान है।
  • कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 46 kmpl की माइलेज देता है।
  • इसमें कीलेस स्टार्ट का फीचर है।

 

Honda Activa 125

Honda Activa 125 में ये फीचर्स भी…

  • स्कूटर में डिजिटल कंसोल आता है।
  • स्कूटर में सिंपल हैंडलबार और पांच कलर ऑप्शन आते हैं
  • स्कूटर की सीट हाइट 712 mm की है।

 

Suzuki Burgman Street 125

Suzuki Burgman Street 125

 

Suzuki Burgman Street 125 में 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन

स्कूटर में 124 cc का दमदार इंजन आता है, जो हाई स्पीड के लिए 8.5 bhp की पावर जनरेट करता है। स्कूटर में 3 वेरिएंट और 13 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 58 kmpl की माइलेज देता है। स्कूटर का कुल वजन 110 kg का वजन है। स्कूटर में सामान रखने के लिए 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज मिलता है। स्कूटर की सीट हाइट 780 mm की है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 1.12 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है।

 

Suzuki Burgman Street 125 में आते हैं ये फीचर्स

  • अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक।
  • स्कूटर में 5.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
  • स्टाइलिश एप्रन-माउंटेड हेडलाइट दी गई है, जो इसे लुक्स को एन्हांस करता है।
  • स्कूटर में डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
  • जो इसके लुक्स को बढ़ाता है। इसमें हाई एंड एग्जॉस्ट और स्पीडोमीटर दिया गया है।
  • बड़ी हेडलाइट और आरामदायक सिंगल पीस सीट

 

ये भी पढ़ें: क्या Honda Activa 7G होगी Hybrid? एडिशन पावर से बचेगा पेट्रोल का खर्च

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Yamaha टू व्हीलर लवर्स की बल्ले-बल्ले, सस्ते में मिल रहे ये 2 स्कूटर, 49 Kmpl की माइलेज

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 29, 2024 09:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें