---विज्ञापन---

रोड पर Hero का तूफान, बाइक लवर्स कहेंगे- तेरा क्या होगा Apache और Pulsar

Hero Xtreme 160R: मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट में अलग-अलग रेंज की बाइक उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत नई Xtreme 160R 4V लॉन्च की है। Xtreme 160R 4V का उद्देश्य प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में Hero MotoCorp की उपस्थिति […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 16, 2023 17:18
Share :

Hero Xtreme 160R: मोटरसाइकिल और स्कूटर के दुनिया के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपने ग्राहकों के लिए प्रीमियम प्रोडक्ट में अलग-अलग रेंज की बाइक उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत नई Xtreme 160R 4V लॉन्च की है। Xtreme 160R 4V का उद्देश्य प्रीमियम मोटरसाइकिल श्रेणी में Hero MotoCorp की उपस्थिति को बढ़ाना है और Xtreme ब्रांड, जो कि सफल परिणाम इतिहास में देख चुका है, उसी राह में एक नई उपलब्धि को जोड़ना है।

इसे दुनिया भर के युवाओं को आकर्षित करने के मकसद से तैयार किया गया है और यह हीरो मोटोकॉर्प की हाई इंजन क्षमता को भी दिखाएगा, जिससे अच्छे और बेहतर इंजन के मामले में हीरो को सराहना मिल सकेगी।

---विज्ञापन---

क्या है खासियतें

इस दमदार बाइक में तकरीबन 55.47 kmpl की हाई माइलेज मिलेगा। बाइक में 163 cc का जानदार इंजन मिलेगा। यह इंजन सड़क पर 15.2 PS की तगड़ी पावर और 14 Nm का पीक टॉर्क देगा, जो इसे हाई परफॉमेंस बाइक बनाता है। Hero Xtreme 160R में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

Xtreme 160R 4V तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है: स्टैंडर्ड, कनेक्टेड 2.0 और प्रो। स्टैंडर्ड और प्रो के लिए कीमत 127,300 रुपये और 136,500 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू है। मिड-लेवल के लिए यह रकम 132,800 रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है।

---विज्ञापन---

बाइक की बुकिंग 15 जून को खुलेगी और यह Bajaj Pulsar N160, TVS Apache RTR 4V और Bajaj Pulsar NS160 को टक्कर देगी।

जोड़े गए नए एडवांस फीचर्स

बाइक में ट्यूबलेस टायर और अट्रैक्टिव लुक्स मिलेंगे। हाल ही में इस शानदार बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। अनुमान है कि नई बाइक Hero Xtreme 160R में सेफ्टी के लिए एंटी ब्रेकिंग सिटस्म जैसे फीचर्स होंगे। इसमें कुछ नए एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। जिससे हमें पेट्रोल और बाइक की माइलेज की की रियल टाइम जानकारी मिल सके।

Hero Xtreme 160R इस बार यूएसडी फ्रंट फोर्क्स मिल सकते हैं। बाइक में LED लाइट, साइड-स्टैंड इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह न्यू जेनरेशन बाइक होगी।

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 16, 2023 05:18 PM
संबंधित खबरें