Hero Xoom petrol scooter: युवाओं को अपने स्कूटर में अट्रैक्टिव कलर्स पसंद आते हैं। इस सेगमेंट में एक जबदस्त स्कूटर है Hero Xoom. यह पेट्रोल स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर सड़क पर 45 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेता है। कंपनी अपने इस स्कूटर को शुरुआती कीमत 71484 रुपये में ऑफर कर रही है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 87 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है।
स्कूटर में एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट
Hero Xoom में 110.9 cc का हाई पावरट्रेन आता है। इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। स्कूटर का सॉलिड इंजन पावर 8.05 bhp की पावर और 8.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। स्कूटर में एप्रन-माउंटेड स्टोरेज कम्पार्टमेंट है, जिसमें आप अपना पर्स और जरूरी सामान रख सकते हैं। यह कंपनी का हाई सेल स्कूटर है। आंकड़ो के अनुसार मार्च 2024 में इसकी कुल 2370 यूनिट्स की सेल हुई है।
स्कूटर में सिंगल पीस सीट
स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और रियल टाइम फ्यूल इंफो मिलती है। इसमें डिजिटल कंसोल के साथ स्टाइलिश हैंडलबार दिया गया है। Hero Xoom 110 का टॉप मॉडल 94821 रुपये ऑन रोड में ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एलईडी लाइट मिलती हैं। स्कूटर सिंगल पीस सिंगल सीट के साथ आता है।
Hero Xoom में 12 इंच के टायर साइज
Hero Xoom में 12 इंच के टायर साइज मिलते हैं। इसमें डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील दिए गए हैं। स्कूटर में सिंगल सिलंडर इंजन है। स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक फ्रोक और रियर में सिंगल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन मिलते हैं। स्कूटर में 108 kg का वजन है, कंपनी अपने इस स्कूटर में 770 mm की सीट हाइट दे रही है। Hero के इस स्कूटर में तीन वेरिएंट अवेलेबल हैं।
ये भी पढ़ें: सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं 100cc वाली ये बाइक्स, कीमत भी बस इतनी सी…