---विज्ञापन---

ऑटो

Hero Vida VX2: 60 हजार से कम में हीरो ने उतारा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें टॉप फीचर्स

हीरो ने अपने Vida ब्रांड के तहत नए 'Vida VX2' इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया है। Vida पोर्टफोलियो का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। स्कूटर के लॉन्च के मौके पर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी मौजूद थें, जो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे पहले ग्राहक बने हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Jul 2, 2025 02:03

Hero Vida VX2: हीरो मोटोकॉर्प ने अपने Vida ब्रांड के अन्तर्गत नए इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Vida VX2’ को बाजार में उतार दिया है। इस स्कूटर का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। खास बात ये है कि Vida पोर्टफोलियो का यह सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। स्कूटर के लॉन्च के मौके पर एक्जीक्यूटिव चेयरमैन पवन मुंजाल के साथ अनिल कपूर बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर भी मौजूद थें, जो इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के सबसे पहले ग्राहक बने हैं। आइये जानते हैं इस नए स्कूटर के टॉप फीचर्स और साथ ही जानते हैं क्या इसे खरीदना चाहिए या फिर नहीं…

Vida VX2: कीमत

Hero Vida VX2 के इस नए स्कूटर की कीमत 99,490 रुपये (एक्स-शोरूम है। इतना ही नहीं Vida VX2 को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत भी पेश किया गया  है। ऐसे में इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस स्कूटर की कीमत केवल 59,490 रुपये हो जाएगी। यह एक बेहद किफायती स्कूटर साबित हो सकता है और कंपनी को उम्मीद है कि बिक्री में बढ़ोतरी होगी। इस स्कूटर दो वेरिएंट VX2 Go और VX2 Plus के साथ बाजार में उतारा है।

---विज्ञापन---
Vida VX2 वेरिएंट कीमत BaaS सब्सक्रिप्शन प्लान (कीमत ) 
VX2 Go 99,490 रुपये 59 490 रुपये
VX2 Plus 109,990 रुपये  64,990 रुपये

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज

Vida VX2 Go में छोटा बैटरी पैक और VX2 Plus के साथ बड़ा बैटरी पैक मिलता है जो ज्यादा ड्राइविंग रेंज देता है। इसके एंट्री लेवल वेरिएंट VX2 Go में 2.2kWh का बैटरी पैक दिया है। फुल चार्ज में 92 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगा। वहीं VX2 Plus में कंपनी ने 3.4 kWh की क्षमता का बड़ा बैटरी पैक दिया है जो फुल चार्ज में 142 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। दोनों स्कूटरों में रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है, जिसे बाहर निकाल कर घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है। बैटरी को महज 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो सकती है। इसकी रनिंग कॉस्ट 96 पैसे है।

क्या है सब्सक्रिप्शन प्लान?

Hero VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर को बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत इस स्कूटर की कीमत के अलावा केवल 96 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से रनिंग कॉस्ट देनी होगी। अब अगर आप डेली 100 किलोमीटर स्कूटर चलाते हैं तो इसकी रनिंग कॉस्ट 96 रुपये होगी, वहीं अगर आप 50 किलोमीटर डेली इस स्कूटर को चलाते हैं तो 48 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से कॉस्ट आएगी।

---विज्ञापन---

फीचर्स

Hero VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया है। इनमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन की सुविधा दी गई है। इसके अलावा क्लाउड बेस्ड कनेक्टिविटी की भी सुविधा भी मिल रही है। इन स्कूटरों को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट किया जा सकता है। इनमें 12 इंच के व्हील्स दिए गये हैं। इसके अलावा  33.2 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है। ये दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 साल या 50,000 किलोमीटर तक की कंप्रिहेंसिव वारंटी के साथ आते हैं।

क्या खरीदना चाहिए ?

Hero VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट किफायती हैं और उसमें मिलने वाले फीचर्स उपयोगी है। आप hero के इस स्कूटर को खरीद सकते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए हीरो, Vida ब्रांड का चार्जिंग इकोसिस्टम तेजी से बड़ा कर रही है। इसमें 100 से ज्यादा शहरों में 3,600 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशंस और 500 से ज्यादा सर्विस प्वाइंट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: देश में 40% बढ़ सकती है इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री, इन कंपनियों का रहेगा दबदबा

First published on: Jul 02, 2025 02:03 AM

संबंधित खबरें