---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Jimny के लॉन्च के बाद Mahindra Thar पर मिल रही भारी छूट, चेक करें डिटेल्स

Mahindra Thar: Mahindra Thar निस्संदेह देश में सबसे लोकप्रिय लाइफस्टाइल SUVs में से एक है और 7 जून तक, यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 4×4 SUV थी। हालांकि, स्थिति में बदलाव तब आया जब पिछले हफ्ते मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों का खुलासा हुआ। मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर अब भारत में 12.74 लाख रुपये […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 15, 2023 12:39
Share :
thar

Mahindra Thar: Mahindra Thar निस्संदेह देश में सबसे लोकप्रिय लाइफस्टाइल SUVs में से एक है और 7 जून तक, यह भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 4×4 SUV थी। हालांकि, स्थिति में बदलाव तब आया जब पिछले हफ्ते मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमतों का खुलासा हुआ।

मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर अब भारत में 12.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। जिम्नी मानकों में 4×4 है, अब इसे देश में सबसे सस्ते 4×4 का बैज मिला है।

---विज्ञापन---

हालांकि Mahindra Thar को Jimny से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है, लेकिन इसकी कल्ट फॉलोइंग को शायद ही कोई झटका लगेगा। अगर आप भी महिंद्रा थार लेने की योजना बना रहे हैं तो यह सही समय हो सकता है क्योंकि एसयूवी 65,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढ़ेंः Bajaj Pulsar NS 125 VS TVS Raider 125: कीमत और माइलेज में आपके लिए कौन सी बाइक है बेहतर, जानें कंपैरिजन

---विज्ञापन---

मिल रही हजारों रुपये की छूट

CarWale की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में कुछ Mahindra शोरूम नई थार पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। चुनिंदा डीलरशिप द्वारा महिंद्रा थार पर 65,000 रुपये की छूट की पेशकश में 40,000 रुपये की नकद छूट और 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। महिंद्रा थार पर नकद छूट और एक्सचेंज बोनस आपके स्थान और आपके द्वारा चुने गए संस्करण पर निर्भर करता है।

Mahindra Thar की कीमतों में हाल ही में भारत में 1.05 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी। डीजल-मैनुअल हार्ड-टॉप RWD के साथ Mahindra Thar के सबसे सस्ते वेरिएंट की कीमत अब 55,000 रुपये अधिक है। जबकि Mahindra Thar के LX डीजल-मैनुअल हार्ड-टॉप रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 1.05 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई है। यह महिंद्रा थार का सबसे लोकप्रिय वेरिएंट है। Mahindra Thar के 4WD संस्करण की कीमत अब 13.49 लाख रुपये से 16.77 लाख रुपये के बीच है। Mahindra फिलहाल अगले साल भारत में नई 5-डोर थार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 12, 2023 01:52 PM
संबंधित खबरें