EV Scooters: इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बीच कम्पटीशन बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि टू व्हीलर निर्माता कंपनी कम कीमत पर बेहतर फीचर्स के साथ EV Scooter लेकर आ रही है। इसी कड़ी में मार्केट में एक स्कूटर है Hayasa Daksha.
इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है
Hayasa Daksha एक बार फुल चार्ज होने पर 90 km तक चलता है। इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। स्कूटर में 230 वॉट की मोटर दी जा रही है। स्कूटर में फ्रंट और रीयर में डिस्क ब्रेक हैं, जो सफर को सुरक्षित बनाते हैं। स्कूटर शुरूआती कीमत 74,050 हजार रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है।
Hayasa Daksha में ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे
Hayasa Daksha में ट्यूबलेस टायर दिए जा रहे हैं। bikedekho वेबसाइट के अनुसार 2,240 रुपये प्रति माह देकर स्कूटर आप ले सकते हैं। इसके लिए 8000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देनी होगी। इस लोन स्कीम पर 9.7 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से तीन साल तक किस्त देनी होगी। बता दें डाउन पेमेंट और लोन की अवधि के अनुसार इसमें बदलाव किया जा सकता है।