---विज्ञापन---

Harley-Davidson से लेकर Aprilia RS 457 तक, इंडिया बाइक वीक में यह बाइक्स होंगी पेश

Harley-Davidson: बाइक वीक गोवा में आगामी 8 और 9 दिसंबर का होगा। Harley-Davidson X440 का बेस मॉडल 2.39 लाख एक्स शोरूम में आता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 5, 2023 09:18
Share :
Harley-Davidson X440 scrambler custom unveil soon know details
Harley-Davidson X440 and Aprilia RS 457

Harley-Davidson: हार्ले डेविडसन, नाम आते ही हमारे दिमाग में एक ऐसी बाइक की छवि तैयार होती है जो दिखे में क्रूजर बाइक की तरह होगी, जिसमें किसी रेसर बाइक की तरह स्पीड और इंजन पावर होगा। अब कंपनी आगामी india bike week 2023 में नया धमाका करने वाली है। दरअसल, इंडिया में कंपनी अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley-Davidson X440 का नया अपडेटेड वर्जन पेश करने वाली है। यह पुरानी बाइक से मॉडिफाइड वर्जन होगा। जिसे खास इंडिया बाइक वीक के लिए ही तैयार किया गया है। बता दें यह बाइक वीक गोवा में आगामी 8 और 9 दिसंबर का होगा।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें india bike week 2023 का trailer

---विज्ञापन---

बेस मॉडल 2.39 लाख में आता है 

फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई बाइक के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। लेकिन मीडिया में यह जानकारी आने के बाद बाइक लवर्स की धड़कनें बढ़ गई हैं। वह अपनी इस सपनों की बाइक Harley-Davidson X440 scrambler की एक झलक पाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इसके केवल लुक्स में थोड़ा बदलाव कर सकती है। इसके पावरट्रेन में कोई नया चेंज नहीं होगा। लोगों के लिए फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स और नए कलर अवेलेबल होंगे। बाजार में मौजूद Harley-Davidson X440 का बेस मॉडल 2.39 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है।

27 BHP की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क

Harley-Davidson X440 में लॉन्ग रूट राइड के लिए 13.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसमें 27 BHP की पावर और 38 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है। बाइक का टॉप मॉडल 2.79 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। बाजार में इसकी Royal Enfield की मोटरसाइकिलों से टक्कर होती है। इसके अलावा एक और बाइक इंडिया बाइक वीक में पेश होने वाली है जिसका राइडर लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इस बाइक का नाम है। Aprilia RS 457.

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Aprilia RS 457

43.5Nm के टॉर्क पर 6700 rpm

Aprilia RS457 की सीट हाइट 800 mm की है। इसमें 17 इंच के बड़े टायर मिलेंगे। इस रेसर बाइक में 457cc का पावरफुल इंजन मिलेगा। Aprilia RS457  सड़क पर 46.7PS की पावर पर 9400 rpm और 43.5Nm के टॉर्क पर 6700 rpm जनरेट करती है। अनुमान है यह बाइक 4.25 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी। यहां आपको बता दें कि India Bike Week वागाटोर, गोवा में हो रहा है। IBW की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप 2499 रुपये में एक दिन का पास या 2999 रुपये में वीकेंड पास खरीद सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 05, 2023 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें