---विज्ञापन---

Greta Harper: यह E Scooter सिंगल चार्ज में चलता है 70 km, कीमत 42 हजार से भी कम

E Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई डिमांड पर हैं। इसी कड़ी में Greta Electric का एक स्कूटर है Greta Harper ZX Series-I. बाजार में यह एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस ऑपरेशन और फाइंड माई व्हीकल अलार्म जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं। ट्यूबलेस […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Apr 24, 2024 17:37
Share :
Greta Harper ZX Series-I, e scooters, e scooters under 40000
फाइल फोटो

E Scooters: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर हाई डिमांड पर हैं। इसी कड़ी में Greta Electric का एक स्कूटर है Greta Harper ZX Series-I. बाजार में यह एक वेरिएंट और पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें क्रूज कंट्रोल, कीलेस ऑपरेशन और फाइंड माई व्हीकल अलार्म जैसे धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

ट्यूबलेस टायर और कीमत बेहद कम 

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने में 70 km तक चलता है। इसकी कीमत 41,999 हजार रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है। इसमें BLDC मोटर मिलती है। इसमें ट्यूबलेस टायर हैं। इसमें तीन घंटे और पांच घंटे में फुल चार्ज करने वाले दो चार्जर विकल्प मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Anti Theft Alarm System मिलता है

Harper ZX Series-I में Anti Theft Alarm System मिलता है। जो स्कूटर को चोरी होने से बचाता है और अलर्ट जारी करता है। इसमें LCD डिजिटल instrument कंसोल मिलता है। जिससे इसमें अट्रैक्टिव लुक्स आते हैं। इसमें यूएसबी पोर्ट है जिससे आप अपना मोबाइल व अन्य गैजेट्स चार्ज कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

फ्रंट में telescopic fork और रियर में shock absorbers

इसमें 48-60 Volt की बैटरी हैं। इसमें तीन मोड Eco, City और Turbo मितले हैं। अलग-अलग मोड में ड्राइविंग रेज बढ़ जाती है। Greta Harper ZX Series-I के फ्रंट में telescopic fork और रियर में shock absorbers दिए गए हैं। जिससे खराब रास्तों में इसमें ज्यादा झटके नहीं लगते।

फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं

इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बाजार में यह स्कूटर Bounce Infinity E1, Hero Electric Optima, Okinawa R30 और Ampere Reo जैसे स्कूटरों से मुकाबला करता है।

(www.mnspas.com)

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Apr 28, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें