---विज्ञापन---

ऑटो

क्या देश में 1 मई से लागू होगा सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम? सरकार ने किया साफ

क्या देश में 1 मई से सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होगा? इसे लेकर केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है। सरकार ने कहा कि अभी इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

Author Edited By : Deepak Pandey Updated: Apr 18, 2025 23:29
toll plaza

GPS Toll System : देशभर में 1 मई से सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू होगा या नहीं? इसे लेकर केंद्र सरकार का जवाब आ गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने शुक्रवार को उन रिपोर्टों को सिरे खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि फास्टैग प्रणाली की जगह अब 1 मई 2025 से सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली लेगी। मंत्रालय ने साफ कर दिया कि देश में 1 मई से सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम लागू करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

मंत्रालय ने सैटेलाइट आधारित टोल प्रणाली लागू करने की अटकलों को स्पष्ट करते हुए कहा कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और लोगों को ऐसे दावों से गुमराह नहीं होना चाहिए। केंद्र सरकार ने कहा कि वाहनों की निर्बाध आवाजाही बढ़ाने और टोल प्लाजा पर भीड़भाड़ कम करने के लिए चुनिंदा स्थानों पर स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR)-फास्टैग आधारित बाधा रहित टोलिंग प्रणाली शुरू की जाएगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : टोल टैक्स पर फास्टैग के बिना UPI से होगी पेमेंट, इस जगह से होगी शुरुआत

सरकार ने दी चेतावनी

नए सिस्टम के साथ अब व्हीकल को एएनपीआर कैमरों और फास्टैग रीडर के माध्यम से पहचान के आधार पर स्वचालित रूप से चार्ज किया जाएगा, जिससे टोल प्लाजा पर रुकने की आवश्यकता खत्म हो जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। साथ ही बयान में चेतावनी दी गई है कि गैर-अनुपालन के लिए ई-नोटिस जारी किए जाएंगे और भुगतान न करने पर अन्य वाहन-संबंधी दंडों के साथ-साथ फास्टैग निलंबन भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

कुछ चुनिंदा टोल प्लाजाओं पर होगा लागू

मंत्रालय ने दोहराया कि सैटेलाइट बेस्ड टोल सिस्टम अभी सिर्फ चुनिंदा टोल प्लाजाओं पर ही शुरू किया जा रहा है। इसे पूरे देश में लागू नहीं किया जा रहा है। आपको बता दें कि देश में फास्टैग (इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जिससे लोग टोल प्लाजा पर बिना रुके निकल जाते हैं। फास्टैग का लक्ष्य लोगों के समय को बचाना था।

यह भी पढ़ें : FASTag New Rules: जान लीजिये फास्टैग के ये 3 नए नियम, वरना लगेगा डबल जुर्माना

HISTORY

Edited By

Deepak Pandey

First published on: Apr 18, 2025 11:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें