---विज्ञापन---

Mahindra Thar Roxx खरीदने वालों के लिए Good News! डिलीवरी के लिए कंपनी ने उठाया कदम

Mahindra ने अब जल्द ही 5 डोर Thar Roxx के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है, ताकि इसकी वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। फ़िलहाल नवंबर 2024 में थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड करीब 9 से 15 महीने तक का बताया जा रहा है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 16, 2024 10:10
Share :

Mahindra Thar Roxx: 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स इस समय खूब डिमांड में है। इसे ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। इस समय इस SUV पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड है, जिसकी वजह से ग्राहक बेहद निराश भी हैं। जिन ग्राहकों ने लॉन्च से पहले इसे बुक किया था उन्हें गाड़ी आसानी से मिल रही है लेकिन जो लोग अब इसे बुक कर रहे हैं उन्हें काफी लम्बा इंतजार करना पड़ रहा है इसकी डिलीवरी के लिए। अगर आप आज इस SUV को बुक करते हैं तो अगले साल (2026) में आपको इसकी डिलीवरी मिलेगी। लेकिन अब ग्राहकों के लिए गुड न्यूज है…आपको इस गाड़ी की डिलीवरी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

---विज्ञापन---

अब जल्दी मिलेगी Thar Roxx

महिंद्रा ने अब जल्द ही 5 डोर Thar Roxx के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है, ताकि इसकी वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। फ़िलहाल नवंबर 2024 में थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड करीब 9 से 15 महीने तक का बताया जा रहा है। लेकिन अब ऐसी उम्मीद है कि जनवरी 2025 के बाद इसका वेटिंग पीरियड काफी कम होगा, क्योंकि इस गाड़ी का प्रोडक्शन ज्यादा और तेज होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान महिंद्रा उन वेरीएंट्स की डिलिवरी भी शुरू करेगी, जिनमें मोका ब्राउन इंटीरियर दिया गया है, जो ख़ासतौर पर 4×4 वर्ज़न के साथ मौजूद है।

---विज्ञापन---

कितनी है कीमत

Thar Roxx में 7 कलर ऑप्शन, 6 वेरीएंट्स, दो इंजन ऑप्शन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 4×2 और 4×4 वर्ज़न भी शामिल हैं। इस मॉडल की क़ीमत 12.99 लाख रुपए से लेकर 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। ये SUV ऑन के साथ ऑफ रोडिंग के लिए भी परफेक्ट मानी जाती है।

Thar Roxx में 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम

अगर आप गाड़ी में हाई क्वालिटी म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं तो महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 स्पीकर्स, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560W एम्प्लीफायर दिया है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका ओउन्द कितना पावरफुल रहने वाला है।

वेंटिलेटेड सीटें

Mahindra Thar Roxx  में आपको फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी, जो गर्मी और सर्दी के हिसाब से बेस्ट मानी जाती हैं और आपके सफ़र को भी आरामदायक बनाती हैं। गाड़ी की सभी सीटें आरामदायक हैं। सीटों का फैब्रिक और क्वालिटी बेहतर है। लेकिन सीटों में थाई सपोर्ट की कमी देखने को मिलती है। Thar Roxx एक शानदार SUV है, जिसे आप खरीद सकते हैं।  य एक रफ एंड टफ गाड़ी है।

यह भी पढ़ें:  Tata Nexon EV पर भारी पड़ी ये SUV, बन गई देश की No.1 इलेक्ट्रिक कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 16, 2024 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें