---विज्ञापन---

फोर्स ने नई 5 डोर गुरखा को किया भारत में पेश, बुकिंग शुरू

Force Gurkha 5 door: नई फोर्स 5 डोर गुरखा के व्‍हीलबेस को 425 mm तक बढ़ाया गया है। अब इसका व्हीलबेस 2825 mm हो गया है, जबकि 3 डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 mm है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 29, 2024 16:23
Share :

Force Gurkha 5 door: फोर्स मोटर्स ने भारत में अपनी 5 डोर गुरखा को पेश कर दिया है। हालांकि कीमत का खुलासा होना अभी बाकी है। अब भारत में इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार से होगा। इस बार कंपनी की नई गुरखा में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। नए मॉडल में अब बेहतर इंजन मिलेगा और कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। कंपनी ने इस एसयूवी में ज्‍यादा लंबा व्‍हीलबेस दिया है।

डायमेंशन 

नई फोर्स 5 डोर गुरखा के व्‍हीलबेस को 425 mm तक बढ़ाया गया है। अब इसका व्हीलबेस 2825 mm हो गया है, जबकि 3 डोर गुरखा का व्‍हीलबेस 2400 mm है। इसके अलावा रूफ कैरियर के साथ अब यह 2296 mm ऊंची हो गई है, लेकिन बिना रूफ कैरियर के इसकी ऊंचाई 2095 mm है। साथ ही नई गुरखा का टर्निंग रेडियस 6.3 मीटर किया गया है। नई गुरखा का ग्राउंड क्लियरेंस 233 mm है।

---विज्ञापन---

दमदार है इंजन

नई 5 डोर गुरखा में 2.6 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा जो 140hp और 320Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। साथ ही इसमें 4×4 को भी शामिल किया गया है। कंपनी ने इसे भारत में पेश तो कर दिया है, कीमत का खुलासा करना अभी बाकी है। बता दें कि 5 डोर गुरखा को भारत में अगले महीने लॉन्च किया जाएगा।

---विज्ञापन---

फीचर्स

नई गुरखा में कंपनी ने कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया है। इसमें 18 इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्‍हील्‍स दिए गये हैं। इसके अलावा आइकॉनिक एलईडी हैडलैंप भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग और रिवर्स कैमरा जैसे कई फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें 9 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसके अलावा सेकेंड रो में बेंच सीट और थर्ड रो में कैप्‍टन सीट की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: 3.99 लाख रुपये कीमत, 25km की माइलेज, CNG और इलेक्ट्रिक कारों पर भारी पड़ती है ये कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 29, 2024 04:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें