Festival Dhamaka Offers 2024: देश में फसल उत्सव के तौर पर लोहड़ी (Lohri 2024) और मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2024) का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर दिग्गज वाहन इलेक्ट्रिक कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने शानदार ऑफर्स पेश किए हैं। ऐसे में ग्राहकों के पास 20 हजार रुपये तक की छूट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का मौका है।
मार्केट में इस स्पेशल ऑफर कुछ ही दिनों के लिए ओला इलेक्ट्रिक ने पेश किया है। इसके तहत एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज (S1 Electric Scooter Range) पर ढेरों छूट दी जा रही है। आइए ओला इलेक्ट्रिक के फेस्टिवल ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ओला इलेक्ट्रिक फेस्टिवल ऑफर (Ola Electric Festival Offer)
त्योहारी सीजन के तहत ओला ने हार्वेस्ट फेस्टिवल ऑफर को पेश किया है। ऐसे में ग्राहकों के पास 20 हजार रुपये से अधिक छूट के साथ S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदा जा सकता है। हालांकि, ऑफर्स सिर्फ कुछ ही दिनों के लिए है। ग्राहकों को हार्वेस्ट फेस्टिवल ऑफर का फायदा 15 जनवरी 2024 तक मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें- हाईवे पर हो रहा है कोहरा? तो ड्राइविंग की इन 6 बातों का रखें ख्याल
Ola S1 X Plus Price Discount & Offers
ओला एस1 एक्स प्लस पर 20 हजार रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इसे बेंगलुरु में 89,999 रुपये के एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बेचा जा रहा है। इसके अलावा ओला एस1 प्रो और ओला एस1 एयर मॉडल भी ऑफर के साथ उपलब्ध है। आप इन्हें 6,999 रुपये की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और 3 हजार रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
Ola S1 Electric Scooter Series Bank Offers
एक्सचेंज ऑफर के अलावा ग्राहकों को बैंक ऑफर्स के तहत कार्ड डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। चुनिंदा क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके आप 5 हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को नो कोस्ट ईएमआई, जीरो डाउन पेमेंट और जीरो प्रोसेसिंग फीस जैसी सुविधा का फायदा मिलेगा। 7.99% इंटरेस्ट रेट के साथ आप ईएमआई की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक के लाइनअप प्रोडक्ट्स में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध हैं। इनमें ओला एस1 एक्स, ओला एस1 प्रो और ओला एस1 एयर शामिल है।
ये भी पढ़ें- ये हैं 3 Useful Bike Gadgets