---विज्ञापन---

FASTag New rules: वाहन चालकों के लिए 17 फरवरी से क्या बदलेगा? जानें फास्टैग के नए नियम

FASTag New rules: देश में 17 फरवरी से फास्टैग के नियम बदल जाएंगे। अगर आप भी टोल पर फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Feb 13, 2025 13:17
Share :

FASTag New rules: आप भी रेगुलर फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। टोल प्लाजा क्रॉस करने के लिए फास्टैग का इतेमाल किया जाता है। लेकिन अब फास्टैग के नियमों में बदलाव किए गए है। नए नियम के मुताबिक अब आपको अपने फास्टैग के लिए आखिरी मिनट में रिचार्ज करने की जरूरत नही होगी, खासकर जब यह ब्लैकलिस्टेड हो, क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने फास्टैग बैलेंस वेलिडेशन से जुड़ी नई नियमों को अपडेट किया है। नए नियमों के अनुसार, फास्टैग बैलेंस वेलिडेशन में दो जरूरी बदलाव किए गए हैं, जिनके बार में यूजर्स को जानना बेहद जरूरी है, वरना ऐसी स्थिति बन सकती है जब टोल पर फास्टैगरीडर एरर कोड-176 दिखाएगा, जिससे टोल पेमेंट को फास्टैग के जरिये से स्वीकार नहीं किया जाएगा। नए फास्टैग बैलेंस वेलिडेशन नियम क्या हैं? आइये जानते हैं…

Paytm Fastag Update

---विज्ञापन---

FASTag का नया वेलिडेशन नियम

फास्टैग का नया वेलिडेशन नियम 17 फरवरी, 2025 से लागू होगा। इस नए नियम के लिए  NPCI ने पिछले महीने एक सर्कुलर जारी किया जिसमें बताया गया कि जो भी लेन-देन किए जाएंगे, उन्हें रीडर, समय और टैग को लो बैलेंस/ब्लैकलिस्ट करने के समय के आधार पर वैलिडेट किया जाएगा। जो लेन-देन उन टैग्स पर होंगे जो रीडर रीड समय से 60 मिनट पहले और रीडर रीड समय के 10 मिनट बाद तक एक्टिव नहीं होते, उन्हें कोड 176 के साथ अस्वीकार कर दिया जायेगा। नया FASTag नियम यूजर्स पर क्या मायने रखता है?

FASTag सिस्टम के तहत वाहन दो प्रमुख अवस्थाओं में होते हैं

---विज्ञापन---
  • व्हाइटलिस्टेड गाड़ी
  • ब्लैकलिस्टेड गाड़ी

ब्लैकलिस्टिंग कई कारणों से की जा सकती है

  • जरूरत से कम बैलेंस
  •  KYC अपडेट न होने RTO रिकॉर्ड के अनुसार गाड़ी की डिटेल्स ना होना

इस सर्कुलर में, NPCI ने दो समय सीमाओं की जानकारी दी है। रीडर रीड समय से 60 मिनट पहले और रीडर रीड समय के 10 मिनट बाद।

Fastag

60 मिनट पहले और 10 मिनट बाद का समय

अगर फास्टैग हॉटलिस्टेड है या एक्सेप्शन लिस्ट पर है, तो उस गाड़ी को 70 मिनट का समय मिलेगा। फास्टैग लेन-देन केवल तभी अस्वीकार होगा यदि टैग 60 मिनट से ज्यादा समय तक हॉटलिस्ट/एक्सेप्शन लिस्ट पर रहा हो और रीडर रीड समय से 10 मिनट बाद तक उस लिस्ट में बना रहे। अन्यथा, लेन-देन को स्वीकार कर लिया जाएगा। यह यूजर्स को फास्टैग रिचार्ज करने का एक ग्रेस पीरियड देता है।

यह भी पढ़ें: नई Honda Shine125 में आया बड़ा अपडेट, OBD2B कंप्लायंट इंजन से मिलेंगे ये फायदे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 13, 2025 12:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें