Electric Vehicle Market: देश में अब इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बड़ा हो रहा है। जब से बाजार में किफायती मॉडल अच्छे ऑफर्स के साथ आना शुरू हुए हैं तब से ग्राहक EVs की तरफ मूव करने लगे हैं। कुछ साल पहले तक EVs काफी महंगी हुआ करती थीं। लेकिन आज इनकी कीमत एक पेट्रोल कार के बराबर ही आ चुकी है। देश में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का योगदान काफी तेजी से बढ़ रहा है। थिंक मोबिलिटी की रिपोर्ट के मुताबिक 36% ग्राहक अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने का प्लान करने लगे हैं।
ऑटो ऑटो एक्सपो में EVs का जलवा
इस बार के ऑटो एक्सपो में भी ज्यादातर कंपनियां का फोकस इलेक्ट्रिक कारों पर ही रहा। कार कंपनियां भी हर जरूरत और बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक कारों पर फोकस कर रही हैं। भारत में पिछले कुछ सालों से इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ी है।
इलेक्ट्रिक कारें बन रही हैं महिलाओं की पसंद
थिंक मोबिलिटी की रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी इलेक्ट्रिक कारों की तरफ दिलचस्पी दिखा रही हैं। थिंक मोबिलिटी की इस रिपोर्ट को गूगल और BCG ने पेश किया है। इलेक्ट्रिक कारों में यूएस, स्विटजरलैंड और डेनमार्क की तरह भारत भी तेजी से विकास कर रहा है।
हाल ही में SIAM (Society of Indian Automobile Manufacturers) की ओर सस्टेनेबिलिटी सर्कुलरिटी का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “इलेक्ट्रिक वाहन CO2 उत्सर्जन को कम करके पर्यावरण को साफ करने में मदद करते हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 2030 का टारगेट
भूपेंद्र यादव ने यह भी कहा कि शून्य उत्सर्जन लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो इंडस्ट्री को बढ़ावा देना अब काफी जरूरी हो गया है। हमारा लक्ष्य 2030 तक इलेक्ट्रिक व्हीक्ल्स को 50% तक लेकर जाना रहेगा। पिछले साल भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री काफी अच्छी देखने को मिली है। पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं को भी इलेक्ट्रिक कार ज्यादा लुभा रही हैं। इस साल कई नए मॉडल बाजार में आने को तैयार हैं, ऐसे में उम्मीद है कि EV बाजार और बड़ा होगा।
यह भी पढ़ें: Top 5 Best-Selling Cars: ये हैं भारत की टॉप 5 छोटी कारें, 3.99 लाख की इस कार की बिक्री 200% बढ़ी