भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री अब तेजी से बढ़ रही है। लगतार नए मॉडल और ऑफर्स की वजह से EVs ग्राहकों में पॉपुलर हो रही हैं। टाटा मोटर्स से लेकर BMW की इलेक्ट्रिक कारें बाजार में बिक रही हैं। लेकिन दो ऐसी कंपनियां हैं जिनकी बिक्री टॉप पर है और आधे से ज्यादा EV बाजार पर इनका कब्ज़ा भी है। जी हां बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स और जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर के बारे में.. बिक्री के मामले में इन्होने महिंद्रा को भी पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं किस कंपनी ने बेचीं कितनी कारें…
इस समय ग्राहकों को टाटा मोटर्स और एमजी मोटर और महिंद्रा जैसी कंपनियां ग्राहकों को बेहतर ऑप्शन दे रही हैं। जिसकी वजह से EV बाजार में बेहतर ग्रोथ देखने को मिल रही है। 70% इलेक्ट्रिक कार बाजार में अकेले टाटा और एमजी का कब्जा है। इसके बाद तीसरे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा है।
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड (TPEML) ने पिछले महीने (मार्च) भारत में कुल 4710 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और यह सबसे ज्यादा 38% ईवी बाजार पर कब्ज़ा है। वैसे टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में काफी गिरावट भी आई है, मार्च 2024 में इसकी 7184 यूनिट बिकी थी। इस समय कंपनी की नेक्सॉन ईवी, पंच ईवी और कर्व ईवी की काफी अच्छी डिमांड है।
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की बात करें तो पिछले महीने भारत में कंपनी ने 3889 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं, और यह मार्च 2024 की 1172 यूनिट के मुकाबले बंपर ग्रोथ के साथ है। एमजी का ईवी सेगमेंट में मार्केट शेयर 31% से ज्यादा है। इस समय देश में विंडसर ईवी और जेडएस ईवी की अच्छी डिमांड है।
तीसरे नंबर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा रही है, पिछले ने पिछले महीने कंपनी ने भारत में कुल 1944 इलेक्ट्रिक कारें बेचीं और इनका मार्केट शेयर करीब 16% रहा है। फिलहाल कंपनी अपनी हाल ही में लॉन्च हुई XEV 9e और BE6 को लेकर लोगों में जबरदस्त क्रेज दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: Renault की 5 नई कारें भारत में होंगी लॉन्च! नए डिजाइन सेंटर की घोषणा