---विज्ञापन---

ऑटो

बारिश के बाद इलेक्ट्रिक कार में तुरंत करवा लें ये काम, बच जाएंगे लाखों रुपये

Electric car: आपके शहर में बारिश अगर रुक गई है तो अब आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार को सर्विस सेंटर लेकर जाने की जरूरत है ताकि आपकी कार सालों-साल बेहतर रहे और ब्रेक डाउन का भी शिकार न हो सके।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Sep 28, 2024 14:50

Electric car service after monsoon: देश में इस बार खूब बारिश हो रही है। लगातार बारिश के चलते वाहनों को काफी नुकसान हो रहा है। अब तो बाजार में  इलेक्ट्रिक कारों की भी भरमार है। जो लोग इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं उन्हें एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत पड़ती है।

अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार चलाते हैं और आपके शहर में बारिश अगर रुक गई है तो अब आपको अपनी इलेक्ट्रिक कार को सर्विस सेंटर लेकर जाने की जरूरत है ताकि आपकी कार सालों-साल बेहतर रहे और ब्रेक डाउन का भी शिकार न हो सके।

---विज्ञापन---

बारिश के बाद सर्विस है जरूरी

जैसे हम अपनी पेट्रोल-डीजल कार की समय पर सर्विस करवाते हैं, ठीक वैसे ही इलेक्ट्रिक कार की भी रेगुलर सर्विस बेहद जरूरी है। अगर समय पर सर्विस होगी तो सभी पार्ट्स बेहतर ढंग से काम करेंगे और कार को ब्रेक डाउन होने से बचा भी लेंगे। क्योंकि अगर सर्विस समय पर नहीं होगी तो बाद में खर्चा भी बढ़ जाता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर कोई मेजर पार्ट या सेंसर में खराबी आई तो लाखों रुपये का खर्चा हो सकता है। इसलिए सम्स्य पर सर्विस के सतह बारिश के बाद एक एक्स्ट्रा सर्विस जरूर करवा लें….

---विज्ञापन---

बैटरी चेक करवा लें

इलेक्ट्रिक कार की रेगुलर सर्विस में बैटरी चेक-अप जरूरी है साथ ही बारिश के बाद भी आपको यह काम करवाना चाहिए। बारिश के बाद बैटरी की अगर जांच ठीक से हो जाए तो इलेक्ट्रिक कार की लाइफ बढ़ जाती है और भविष्य में में ब्रेक डाउन का शिकार होने से आप बाख सकते हैं। सर्विस के समय आपको कार की बैटरी की हेल्थ का पता चल जाएगा।

कूलेंट बराबर रखें

इलेक्ट्रिक कार में भी कूलेंट होता है जिससे बैटरी के तापमान को ठंडा रखने में मदद मिलती है। इसलिए कूलेंट की बराबर जांच हो, और अगर कूलेंट कम हो जाये तो टॉप अप करवा लें। इसके अलावा गाड़ी के टायर्स और ब्रेक की भी जांच करवा लें। आप अपनी कार में एक्स्ट्रा कूलेंट लेकर चल सकते हैं। कार की देखभाल जितनी अच्छी होगी उतनी ही बढ़िया रहेगी आपको निराश होने का मौका नहीं देगी।

यह भी पढ़ें: ये हेलमेट पहनने से जा सकती है आंखों की रोशनी, सिर में लग सकती है गंभीर चोट

First published on: Sep 28, 2024 02:50 PM

संबंधित खबरें