---विज्ञापन---

गाड़ी चलाते समय ये 6 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा रद्द

Driving License: अगर गाड़ी चलाते समय आप रेड लाइट जंप करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। रेड लाइट जंप करना एक गंभीर अपराध है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Nov 10, 2024 14:46
Share :

Driving License can cancel: भारत में गाड़ी चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी इतना ही नहीं गाड़ी चलाते समय हमेशा ट्रैफिक नियमों का भी पालन करना जरूरी है वरना पकडे जाने पर आप पर जुर्माना भी लग सकता है। इतना ही नहीं कुछ मामलों में आपका लाइसेंस रद्द भी किया जा है। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना कानूनन अपराध है और इसके लिए जुर्माना और जेल हो सकती है। सकता है। आइये जानते हैं किन मामलों में वो ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

1. रेड लाइट जंप करना

अगर गाड़ी चलाते समय आप रेड लाइट जंप करते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। रेड लाइट जंप करना एक गंभीर अपराध है। रेड लाइट जंप करने पर आपका DL सस्पेंड या कैंसल किया जा सकता है। अक्सर रेड लाइट जंप करके कई भयंकर रोड एक्सीडेंट हो चुके हैं। इसलिए रेड लाइट जंप किसी भी हाल में न करें।

---विज्ञापन---

2. ड्राइविंग के दौरान फोन यूज़ करना

अगर आप गाड़ी चलाते समय अगर आप फोन का इस्तेमाल करते है और आप पकड़े गये तो आपका ना सिर्फ चालान कटेगा, साथ ही लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना आपके लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है कयोकि ध्यान भटकने पर दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है।

3. शराब पीकर गाड़ी चलाना

गाड़ी चलाते समय अगर आप शराब पीते हैं आज ही ये सब बंद कर दें आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है। शराब पीकर गाड़ी न चलायें।

4. ओवर स्पीड करने से बचें

हाई स्पीड से गाड़ी चलने चलाने से रोड एक्सिडेंट होने की संभावना बढ़ जाती है। ओवर स्पीडिंग में दोषी पाये जाते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस कैंसल किया जा सकता है। इसलिए गाड़ी  धीरे ही चलाएं।

5. फॉग लैंप का गलत इस्तेमाल

फॉग लैंप (Fog Lamps) का इस्तेमाल सर्दी के मौसम में कोहरे को काटने के अलावा बारिश के दौरान किया जाता है,साफ मौसम में इसका इस्तेमाल करने से बचें वरना आप पर जुर्माना लग सकता है।

6. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना

सबसे बड़ी बात ये है कि अगर आप लगातार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हैं तो आपका लाइसेंस कैंसिल किया जा सकता है। गलत लेन में ड्राइविंग करने और गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं तब भी आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने पर सबसे बड़ा नुकसान

ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होने पर ज्यादा बीमा प्रीमियम देना पड़ सकता है जो आपके लिए महंगा सौदा साबित हो सकता है। इसलिए गाड़ी चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालना करना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें:  अक्सर ऐसे ग्राहकों को बेवकूफ बनाते हैं कार डीलर्स, डिस्काउंट पर ऐसे लगती है चपत!

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 10, 2024 02:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें