Citroen eC3: कम समय में चार्ज होने वाली इलेक्ट्रिक कार मार्केट में अधिक डिमांड पर हैं। ऐसी ही एक कार है जो 11.50 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 320 km तक चलती है। दरअसल, हम बात कर रहे है Citroen eC3 की। इस कार में लग्जरी एसयूवी के एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
आते हैं 9 डुअल टोन कलर
इस स्टाइलिश कार में चार मोनोटोन कलर और 9 डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं। कार में दमदार 29.2 kWh की बैटरी मिलती है, जो इसे हाई स्पीड कार बनाती है। कार का टॉप मॉडल 12.76 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में कीलेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। यह मिड सेगमेंट की अट्रैक्टिव लुक्स वाली कार है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
170 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस
इस क्यूट कार में 170mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे इसे मोड़ने के लिए अधिक जगह नहीं चाहिए। कार की लंबाई 3981 mm की है। इसकी चौड़ाई 1733 mm की है। कार में 2540 mm का व्हील बेस दिया गया है। इसमें ड्राइवर सीट की हाइट ऊपर-नीचे करने का ऑप्शन मिलता है।
दो अलग-अलग वेरिएंट
कार में दो वेरिएंट Live और Feel हैं। इस कार को डीसी फास्ट चार्जर से महज 57 मिनट में फुल चार्ज किया जा रहा है। इस कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग दिए गए हैं। यह 5 सीटर फैमिली कार है। इस कार में 10.2 इंच का एलीट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है।
315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस
कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन मिलते हैं। कार में 315 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार में मैनुअल एसी और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। कार में 57PS की पावर और इसमें 143 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। सामान्य चार्जर से यह कार 10.30 घंटे में चार्ज होती है।