Sedan Cars: फ्रेंच कार निर्माता कंपनी Citroen इंडियन कार मार्केट में अपनी नई सेड़ान कार C3X Crossover पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में कंपनी की यह तीसरी कार है। कार CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर तैयार होगी। जो बेहद कंफर्ट फील देगी।
ईवी वर्जन को भी लॉन्च
वेबसाइट auto car india के अनुसार Citroen C3X Crossover में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। यह इंजन 110 hp की पावर देगा। भविष्य में कंपनी इसके ईवी वर्जन को भी लॉन्च कर सकती है। इससे पहले कंपनी इंडिया में C3 और C3 Aircross को पेश कर चुका है।
इन सेडान कारों से होगा मुकाबला
फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई कार की कीमत और लॉन्च डेट का ऐलान किया है। अनुमान है कि यह कार साल 2024 के शुरूआत में लॉन्च होगी। इस कार कार का मुकाबला मार्केट में पहले से मौजूद होंडा सिटी और हुंडई वरना से होगा।
मिलेंगे सभी एडवांस फीचर्स
अनुमान है कि यह कार शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्स शोरूम में बाजार में मिलेगी। कार में डिजिटल इंस्टूमेंट क्लस्टर, 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील, सीटिंग और HVAC कंट्रोल, ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।