---विज्ञापन---

Citroen C3 Aircross या Maruti Baleno: कौन सी कार आपके लिए है फायदे का सौदा, जानें कंपैरिजन

Citroen C3 Aircross VS Maruti Baleno: जल्द ही Citroen की दमदार कार एयरक्रोस लॉन्च होने वाली है, हाल ही में कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार से पर्दा उठाया था। वहीं, बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार में से एक है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज […]

Edited By : Amit Kasana | Jun 30, 2023 07:00
Share :
Citroen C3 Aircross price, Maruti Baleno mileage, auto news, cars under 10 lakhs
Citroen C3 Aircross VS Maruti Baleno

Citroen C3 Aircross VS Maruti Baleno: जल्द ही Citroen की दमदार कार एयरक्रोस लॉन्च होने वाली है, हाल ही में कंपनी ने अपनी इस धाकड़ कार से पर्दा उठाया था। वहीं, बलेनो मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली हैचबैक कार में से एक है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Maruti Baleno

कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है

Maruti Baleno शुरुआती कीमत 6.61 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। यह कार सीएनजी में 30.61km/kg की हाई माइलेज देती है। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। कार में 318 लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) मिलता है। साल 2022 में Maruti Baleno के कुल दो लाख यूनिट्स बेचे गए थे।

---विज्ञापन---
maruti baleno price, maruti baleno mileage, auto news, cars under 7 lakhs

फाइल फोटो

कार के चार ट्रिम मिलते हैं

कार में 9 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार के CNG वर्जन में 55 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। यह जानदार कार 1197 cc का इंजन देती है। यह इंजन 76.43 से 88.5 Bhp की हाई पावर जेनरेट करता है। इसमें हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है। कार का पेट्रोल वर्जन 22.35 से 22.94 kmpl तक की माइलेज देता है। बाजार में इसके चार ट्रिम मिलते हैं।

Citroen C3 Aircross

कार की 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा

हाल ही में Citroen C3 Aircross से पर्दा उठाया गया है। यह कार 2023 के अंत से पहले बाजार में उपलब्ध होगी। इसमें 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 110bhp की पावर और 190Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसकी लंबाई लगभग 4.3 मीटर है और ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। यह 5 सीटर शानदार कार है। कार में 444-लीटर का बड़ा बूट स्पेस दिया गया है। कार की 7-सीटर वेरिएंट में 511-लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।

---विज्ञापन---
citroen c3 aircross price, citroen c3 aircross  mileage

फाइल फोटो

6 एयरबैग और स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम

सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, पार्किंग सेंसर के साथ एक रियर व्यू कैमरा, हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिल सकता है। यह CMP मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बेस्ड कार है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 30, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें