---विज्ञापन---

ऑटो

सस्ती Maruti Brezza भारत में हो सकती है लॉन्च! कंपनी कर रही है बड़ा बदलाव

Cheapest Maruti Brezza: भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी अब अपनी लोकप्रिय एसयूवी ब्रेजा को अब छोटे इंजन के साथ लेकर आ सकती है। साथ ही इसकी कीमत में कम ही सकती है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 1, 2025 12:51

Cheapest Maruti Brezza: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी अपनी मौजूदा और बेहद पॉपुलर एसयूवी ब्रेजा को अब ज्यादा किफायती बनाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी, ब्रेजा के इंजन में बदलाव कर सकती है। मौजूदा ब्रेजा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, लेकिन अब इस एसयूवी में नया एडवांस्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। आइये जानते हैं नई ब्रेजा में क्या कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है।

ब्रेजा में मिलेगा छोटा इंजन!

मारुति सुजुकी ने पिछले साल नई स्विफ्ट और डिजायर को लॉन्च को लॉन्च किया था। दोनों मॉडलों ने नया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर जेड-सीरीज़ पेट्रोल इंजन मिलता है और यही इंजन नई ब्रेज़ा को पावर दे सकता है। लेकिन इंजन की पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। छोटा इंजन होने की वजह से गाड़ी की कीमत भी कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

कितनी होगी कीमत?

1.5L पेट्रोल इंजन के साथ ब्रेजा की एक्स-शो रूम कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है लेकिन अगर यह एसयूवी नए 1.2-लीटर लीटर पेट्रोल इंजन में आती है तो इसकी एक्स-शोरूम संभावित कीमत करीब 7.49 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। साथ ही इसकी माइलेज 22-23 kmpl तक जा सकती है। ऐसे में नई ब्रेजा मौजूआ Mahindra XUV 3XO, Hyundai Venue, Kia Sonet और Tata Nexon के लिए खतरे की घंटी बन सकती है।

---विज्ञापन---

6 एयरबैग्स के साथ आएगी ब्रेजा

नई ब्रेजा में जहां एक तरफ छोटा इंजन मिले की उम्मीद है तो वहीं इस गाड़ी में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं रहने वाली। ब्रेजा में 6 एयर बैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, EBD, 360-डिग्री सराउंड व्यू, ब्लाइंड व्यू मिरर, इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक और ऑटो होल्ड जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

नए मॉडल में ADAS लेवल 2 सेफ्टी फीचर को भी शामिल किया जा सकता है। लेकिन यह फीचर इसके टॉप मॉडल में मिल सकता है। फ़िलहाल मारुति सुजुकी की तरफ से नई ब्रेजा और इसमें मिलने वाले इंजन ओ लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। मारुति नई टर्बो किट के साथ 1.2-लीटर Z12 E पेट्रोल इंजन को जल्द ही कारों में शामिल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Maruti Alto K10 में अब मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कीमत में हुआ इतना बदलाव

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 01, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें