---विज्ञापन---

ऑटो

Cheapest CNG Cars: 34km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, ये हैं सबसे किफायती CNG कारें

Cheapest CNG Cars: डेली यूज़ से लेकर लॉन्ग ड्राइव के लिए अगर आप एक सस्ती CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 सबसे किफायती और शानदार माइलेज वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

Author Edited By : Bani Kalra May 12, 2025 14:45

Cheapest CNG Cars: देश में CNG कारों की डिमांड लगतार बढ़ रही है। इस समय आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से मॉडल मिल जाएंगे। लेकिन यह कोई लग्जरी सेगमेंट नहीं है। लोग किफायती दाम पर CNG कार खरीदना चाहते हैं ताकि डेली यूज़ में उनकी जेब पर बोझ ना पड़े। डेली यूज़ से लेकर लॉन्ग ड्राइव के लिए अगर आप एक सस्ती CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 5 सबसे किफायती और शानदार माइलेज वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Alto K10 (CNG)

  • माइलेज: 33.85 km/kg
  • कीमत: 5.89 लाख रुपये

मारुति सुजुकी की Alto K10 को आप डेली यूज़ के अलावा लंबी यात्रा के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका डिजाइन सिंपल है। इसमें स्पेस ठीक है और 4 लोग तो आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीटें आरामदायक नहीं हैं जिसकी वजह से लंबी दूरी पर आपको थकान हो सकती है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.89 लाख रुपये से शुरू होती है। यह पेट्रोल के साथ CNG में भी उपलब्ध है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है, CNG का भी ऑप्शन इसमें मिलता है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है।  सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। Alto छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट कार साबित हो सकती है। इसमें स्पेस ठीक है और 4 लोग तो आराम से बैठ सकते हैं। इसकी सीटें आरामदायक नहीं हैं जिसकी वजह से लंबी दूरी पर आपको थकान हो सकती है। इसकी एक्स-शो रूम कीमत 5.96 लाख रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---
  • क्यों खरीदें: कॉम्पैक्ट साइज़, किफायती
  • क्यों न खरीदें: स्पेस की कमी, ज्यादा कीमत

Maruti Suzuki Celerio CNG

  • माइलेज: 34.43 km/kg
  • कीमत: 6.89 लाख रुपये

मारुति सुजुकी सलेरियो एक बढ़िया CNG  कार है। इस कार का डिजाइन अच्छा है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है। 5 लोगो के बैठने की इसमें जगह दी गई है। सलेरियो CNG एक प्रीमियम हैचबैक कार के रूप मे आई है। इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसका इंजन सिटी और भी बढ़िया परफॉरमेंस देता सेफ्टी के एंटी इस कार में  लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। CNG मोड पर यह कार 34.43 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। Celerio CNG की एक्स-शो रूम कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • क्यों खरीदें:  डिजाइन, किफायती
  • क्यों न खरीदें: ज्यादा कीमत

Tata Tiago iCNG

  • कीमत: 5.99 लाख रुपये
  • माइलेज: 27km/kg

डेली के लिए टाटा टियागो CNG एक अच्छा ऑप्शन अबित हो सकती है। इसका डिजाइन फैमिली क्लास को टारगेट करता है। इंजन की बात करें तो कार में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो CNG मोड पर 73hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है। यह कार 27km/kg की माइलेज ऑफर करती है। कार की कीमत 5.65 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति की CNG कारों की तुलना में यह कम माइलेज ऑफर करती है। लेकिन यह ज्यादा सेफ्टी और मजबूती ऑफर करती है।

  • क्यों खरीदें: हैवी बॉडी
  • क्यों न खरीदें: डिजाइन में नयापन नहीं

Maruti Suzuki Swift CNG

  • कीमत:8.19 लाख से शुरू
  • माइलेज: 33km/kg

मारुति सुजुकी Swift CNG अब तक की बे अपनी शानदार माइलेज के चलते काफी पसंद की जाती है। इसमें स्पेस आपको अच्छा मिल जाता है लेकिन इसके बूट में जगह की कमी है।अभी इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Swift CNG में 1.2 लीटर का इंजन इंजन लगा है जो 69.75 PS  की पावर और 101.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है।यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है।माइलेज की बात करे तो यह कार 33km/kg की माइलेज देती है। सेफ्टी के लिए नई स्विफ्ट के सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं। स्विफ्ट CNG में आल न्यू ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जो यूथ को टारगेट करता है।

  • क्यों खरीदें: औसत रियर लुक 
  • क्यों न खरीदें: ज्यादा कीमत

Hyundai Exter CNG

  1. कीमत: 8.50 लाख से शुरू
  2. माइलेज: 27.1 km/kg

हुंडई एक्सटर सीएनजी आपके डेली यूज़ के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है4505 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। खास बात ये है कि इसमें Dual CNG टैंक मिलते हैं जिसके कारण इसके बूट में भी जगह बढ़िया मिल जाती है। EXTER CNG Dual Cylinder में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है।यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज देगी। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में सनरूफ, LED DRLs,  LED टेल लैम्प्स, ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। Exter CNG मॉडल की एक्स–शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

  • क्यों खरीदें: SUV वाला फील नहीं 
  • क्यों न खरीदें: ज्यादा कीमत 

First published on: May 12, 2025 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें