Sun Effect on Car Paint: गर्मियों के सीजन में तेज धूप हमारी कार पर काफी असर डालती है। रोजाना लगातार धूप में कई घंटे कार खड़ी करने से उसके डैशबोर्ड, टायर और पेंट पर इसका बुरा असर पड़ता है। हमें छांव, पेड या किसी शेड आदि के नीचे कार खड़ी करने की कोशिश करनी चाहिए।
कई तरह के तरल पदार्थ
अत्यधिक गर्मी और धूप से कार में लगी रबर बेल्ट और होसेस पर इसका खराब प्रभाव पड़ता है। वहीं, कार में कई तरह के तरल पदार्थ जैसे कूलेंट, वाइपर फ्लूड, इंजन ऑयल आदि होते हैं जो तेज धूप से कम होने लगते हैं। जिससे लंबे समय के बाद इंजन के पार्ट्स पर भी असर पड़ना शुरू हो जाता है।
डैशबोर्ड और सीटों में दरार
कई घंटे तेज धूप में कार खड़ी रहने से इसके डैशबोर्ड और सीटों में दरार आ सकती है। कार में सॉलिड प्लास्टिक और चमड़े से बनी चीजों पर अत्यधिक गर्मी से नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा तेज धूप और गर्मी से टायर प्रेशर बढ़ा जाता है। टायर फटने या टायरों पर दरारें पड़ने जैसी समस्या होती हैं। कार के पेंट का रंग फीका पड़ जाता है।