---विज्ञापन---

नहीं करनी चाहिए तेज धूप में कार खड़ी, डैशबोर्ड, टायर और पेंट पर यह पड़ता है असर, जानें फुल डिटेल

Sun Effect on Car Paint: गर्मियों के सीजन में तेज धूप हमारी कार पर काफी असर डालती है। रोजाना लगातार धूप में कई घंटे कार खड़ी करने से उसके डैशबोर्ड, टायर और पेंट पर इसका बुरा असर पड़ता है। हमें छांव, पेड या किसी शेड आदि के नीचे कार खड़ी करने की कोशिश करनी चाहिए। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 11, 2023 17:42
Share :
Sun Effect on Car Paint, auto news, car care tips
Sun Effect on Car Paint

Sun Effect on Car Paint: गर्मियों के सीजन में तेज धूप हमारी कार पर काफी असर डालती है। रोजाना लगातार धूप में कई घंटे कार खड़ी करने से उसके डैशबोर्ड, टायर और पेंट पर इसका बुरा असर पड़ता है। हमें छांव, पेड या किसी शेड आदि के नीचे कार खड़ी करने की कोशिश करनी चाहिए।

कई तरह के तरल पदार्थ

अत्यधिक गर्मी और धूप से कार में लगी रबर बेल्ट और होसेस पर इसका खराब प्रभाव पड़ता है। वहीं, कार में कई तरह के तरल पदार्थ जैसे कूलेंट, वाइपर फ्लूड, इंजन ऑयल आदि होते हैं जो तेज धूप से कम होने लगते हैं। जिससे लंबे समय के बाद इंजन के पार्ट्स पर भी असर पड़ना शुरू हो जाता है।

---विज्ञापन---

डैशबोर्ड और सीटों में दरार

कई घंटे तेज धूप में कार खड़ी रहने से इसके डैशबोर्ड और सीटों में दरार आ सकती है। कार में सॉलिड प्लास्टिक और चमड़े से बनी चीजों पर अत्यधिक गर्मी से नुकसान पहुंचता है। इसके अलावा तेज धूप और गर्मी से टायर प्रेशर बढ़ा जाता है। टायर फटने या टायरों पर दरारें पड़ने जैसी समस्या होती हैं। कार के पेंट का रंग फीका पड़ जाता है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 11, 2023 05:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें