---विज्ञापन---

कार की सर्विस ऑथराइज्ड शोरूम में करवाएं या लोकल मैकेनिक से, आपकी कार के लिए क्या है बेस्ट, जानें

Car service in showroom or outside details in hindi: ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर एक्सपर्ट मैकेनिक होते हैं। लोकल मैकेनिक पर बिल कम आता है ।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 12, 2023 15:44
Share :
car service in showroom or outside where should i take my car for service authorised service centre vs local mechanic
car service in showroom or outside

Car service in showroom or outside details in hindi: कार की सर्विस ऑथराइज्ड शोरूम में करवानी चाहिए या लोकल मैकेनिक से। अकसर हम यह सोचकर कन्फ्यूज रहते हैं। एक्सपर्ट के अनुसार दोनों ही जगह कार सर्विस करवाने के अपने फायदे और नुकसान हैं। अगर आपकी कार वारंटी पीरियड में चल रही है तो आपके लिए शोरूम सही रहेगा। इसके अलावा सभी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर एक जैसी क्वालिटी का काम नहीं होता है। लोकल मैकेनिक से कार में इंजन ऑयल टॉपअप करवाना या अन्य काम करवाने में भी कोई हर्ज नहीं है।

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Car service in showroom or outside

एडवांस फीचर्स सुधरने के पर्याप्त साधन नहीं

कार एक्सपर्ट पुनीत पोपली के अनुसार कारों में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल डिस्प्ले समेत कई एडवांस फीचर्स आते हैं, कंपनी अपने इन फीचर्स को लगातार अपडेट या नया वर्जन लेकर आती है। ऐसे में कई कार लोकल मैकेनिक को इनकी जानकारी नहीं होती या फिर उनके पास इसे सुधरने के पर्याप्त साधन नहीं होते हैं। जिससे छोटी सी समस्या बाहर ठीक करवाने पर बाद में जेब पर भारी पड़ जाती है। इसके अलावा शोरूम के बाहर पेट वर्क करवाने पर कई बार कंपनी से दिया कार का रंग मैच नहीं होता है।

लेबर चार्ज और जीएसटी से सर्विस कॉस्ट ज्यादा 

अकसर ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर लेबर चार्ज या जीएसटी के चलते सर्विस कॉस्ट ज्यादा आती है। लोकल मैकेनिक से करवाने में यह पैसे बचते हैं। यह आपकी पसंद है की आप कहां सर्विस करवाना चाहते हैं। कई बार शोरूम से बाहर भी सर्विस सेंटर पर पर्याप्त संसाधन और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिल जाती है। यहां यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि कई शोरूम पर काम की अधिकता रहती है। ऐसे में लोग सर्विस में लापरवाही बरतने यहां तक की पार्ट्स बदलने या चोरी करने तक का आरोप लगाते हैं।

नीचे वीडियो पर क्लिक कर देखें Car service in showroom or outside

यूज्ड कार वैल्यू पर यह रहता है असर

कई बार कार बेचने पर खरीदने वाला उसका सर्विस रिकॉर्ड चेक करता है। लोकल मैकेनिक के पास यह रिकॉर्ड मेंनटेंन नहीं होता है। जबकि ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर आजकल ऑनलाइन कार की खरीद से लेकर उसमें क्या पार्ट्स बदले और ठीक हुए पूरा रिकॉर्ड रखा जाता है।

First published on: Dec 12, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें