---विज्ञापन---

ऑटो

घर पर ठीक करें कार के स्क्रैच और डेंट, जानें आसान तरीके जिनसे बचेंगे मैकेनिक के खर्चे

कार पर हल्के स्क्रैच या छोटे डेंट लग जाएं तो हर बार मैकेनिक के पास जाना जरूरी नहीं. कुछ आसान घरेलू तरीकों से आप खुद ही कार की बाहरी सुंदरता वापस ला सकते हैं. इस आर्टिकल में जानिए कार के स्क्रैच और डेंट घर पर ठीक करने के आसान और प्रभावी तरीके.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 19, 2025 10:50
Car scratch dent repair
Photo-Freepik

How to Fix Car Dents Scratch: कार जितनी चमकदार दिखती है, उतना ही उसका ध्यान रखना जरूरी होता है. कई बार छोटी-सी गलती, भीड़भाड़ वाली पार्किंग या सड़क पर किसी दूसरे वाहन की वजह से कार पर हल्के स्क्रैच या छोटे डेंट पड़ जाते हैं. हर बार मैकेनिक के पास जाना महंगा भी पड़ता है और समय भी लगता है. अच्छी बात यह है कि कुछ तरह के स्क्रैच और डेंट आप घर पर ही आसान तरीकों से ठीक कर सकते हैं. यह तरीके न केवल सरल हैं, बल्कि कार की सुंदरता भी वापस लौटाते हैं.

1. हल्के स्क्रैच कैसे ठीक करें

अधिकतर हल्के स्क्रैच सिर्फ क्लियर कोट तक रहते हैं और पेंट को नुकसान नहीं पहुंचाते. इन्हें हटाने के लिए आप बाजार में मिलने वाली स्क्रैच रिमूवल किट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें मौजूद पॉलिशिंग कंपाउंड को मुलायम कपड़े पर लें और स्क्रैच वाली जगह को हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ ही मिनट में निशान काफी कम दिखाई देने लगते हैं. ये किट्स ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगह आसानी से मिल जाती हैं.

---विज्ञापन---

2. टूथपेस्ट से हल्के निशान हटाना

घर में मौजूद साधारण टूथपेस्ट भी हल्के स्क्रैच पर अच्छा असर दिखाता है. टूथपेस्ट में हल्का एब्रेसिव होता है, जो सतही निशानों को साफ करने में मदद करता है. बस इसे स्क्रैच पर लगाकर गोल-गोल रगड़ें और फिर पानी से धो दें. यह प्रक्रिया दो-तीन बार दोहराने पर हल्के मार्क लगभग गायब हो जाते हैं.

3. गहरे स्क्रैच पर नेल पॉलिश का उपयोग

अगर स्क्रैच इतना गहरा है कि पेंट के अंदर का मेटल दिखाई देने लगे, तो नेल पॉलिश एक अच्छा अस्थायी समाधान है. यह धातु को नमी से बचाकर जंग लगने से रोकता है. पहले स्क्रैच को साबुन-पानी से धोकर सुखा लें और फिर उसी रंग के करीब की नेल पॉलिश की पतली परत लगा दें. यह स्थायी इलाज तो नहीं है, लेकिन जंग बनने से रोकने के लिए काफी मददगार है.

---विज्ञापन---

4. छोटे डेंट कैसे निकालें

छोटे डेंट्स कार की खूबसूरती बिगाड़ देते हैं. इन्हें हटाने के लिए आप प्लंबर प्लंजर या डेंट पुलिंग सक्शन कप का इस्तेमाल कर सकते हैं. सक्शन कप को डेंट पर मजबूती से लगाएं और धीरे-धीरे बाहर की ओर खींचें. कई बार एक-दो कोशिश में ही डेंट अपनी जगह से बाहर आ जाता है, और पैनल को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता.

ये भी पढ़ें- मॉर्डन लुक के साथ रिवील हुई Tata Sierra, ट्रिपल स्क्रीन और लेवल-2 ADAS के साथ इस दिन होगी लॉन्च

First published on: Nov 19, 2025 10:50 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.