---विज्ञापन---

ऑटो

महाराष्ट्र में 30% बढ़ी कारों की बिक्री, गुड़ी पड़वा पर 86814 गाड़ियों का हुआ रजिस्ट्रेशन

महाराष्ट्र में इस साल गुड़ी पड़वा के दिन में 22081 कारों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ दफ्तर में हुआ जो पिछले साल के मुक़ाबले 4942 से ज़्यादा है।

Author Written By: Vinod Jagdale Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 31, 2025 14:05

गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर महाराष्ट्र में ऑटो सेक्टर की बल्ले बल्ले हुई एक ही दिन में 86 814 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। पिछले साल के मुकाबले इस साल यह 30% ज्यादा है। गुड़ी पड़वा को सबसे अच्छा मुहूर्त महाराष्ट्र में माना जाता है। इस दिन मराठी नववर्ष की शुरुआत होती है। लोग घर, गाड़ी, सोना और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि खरीदना पसंद करते है।

---विज्ञापन---

पिछले साल के मुकाबले इस साल 20,057 गाड़िया ज्यादा खरीदी गई। इस साल गुड़ी पड़वा के दिन 4-व्हीलर की 22,081 गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ दफ्तर में हुआ, जो पिछले साल के मुकाबले 4942 से ज्यादा है।

इसी के साथ मोटर साइकिल और टू-व्हीलर  की खरीदारी में भी तेजी देखने को मिली कुल 51,756 टू-व्हीलर का रजिस्ट्रेशन किया गया। पिछले साल 40, 675 रजिस्ट्रेशन हुवा था इस बार इसमें 11, 081 की बढ़ोतरी हुई है जो 27.14 % ज्यादा है।

---विज्ञापन---

ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी रही लेकिन मुंबई के जवेरी बाजार में सुस्ती देखने को मिली। मार्च 2024 सोने का भाव 80,000 रुपये प्रति ग्राम था। इस बार भाव 92,700 रुपये होने के कारण जवेरी बाजार में खरीदारी की रौनक फीकी थी जवेरी बाजार के व्यापारी कुमार जैन ने बताया की पिछले साल के मुकाबले इस साल गुड़ी पड़वा के पर्व पर सोने की खरीदारी 20% कम रही। हर साल जवेरी बाजार में गुड़ी पड़वा के दिन 82 किलो सोने की बिक्री होती है जो इस बार 60 किलो ही रही।

यह भी पढ़ें: नई कार पर बंपर डिस्काउंट का आज आखिरी दिन! जानें किस कार पर होगी कितनी बचत

First published on: Mar 31, 2025 02:05 PM

संबंधित खबरें