---विज्ञापन---

Car Dashboard Symbols: डैशबोर्ड पर जलने वाली इन ‘लाइट्स’ को न करें नजर अंदाज, वरना पड़ेगा पछताना

Car Dashboard Symbols and Meanings: कार हर घर की जरूरत है। सभी को ऐसी कार पसंद है जो हाई माइलेज दे और उसकी सर्विस कॉस्ट कम हो। हमें इन दोनों ही बातों का जवाब हमारी कार के डैशबोर्ड में ही मिलता है। दरअसल, डैशबोर्ड में जलने वाली वार्निंग लाइट्स हमें समय-समय पर कार की सेहत […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 5, 2023 17:23
Share :
Car warning Light
Car warning Light

Car Dashboard Symbols and Meanings: कार हर घर की जरूरत है। सभी को ऐसी कार पसंद है जो हाई माइलेज दे और उसकी सर्विस कॉस्ट कम हो। हमें इन दोनों ही बातों का जवाब हमारी कार के डैशबोर्ड में ही मिलता है। दरअसल, डैशबोर्ड में जलने वाली वार्निंग लाइट्स हमें समय-समय पर कार की सेहत के बारे में इंडिकेट करती रहती हैं।

ABS लाइट

एबीएस सेंसर से चलता है, अचानक ब्रेक लगाने या हादसे के दौरान कार के टायर फिसलने की सूरत में यह चारों पहियों पर कंट्रोल करने में मदद करता है। लेकिन एबीएस वार्निंग लाइट जलने का मतलब है कि इस फीचर में कुछ खराबी है। इसे तुरंत मैकेनिक को दिखाएं।

---विज्ञापन---
engine check Light

engine check Light

इंजन लाइट

यह लाइट बेहद कॉमन है। अकसर ऑयल का प्रेशर कम होने या फिर इंजन में खराबी आने पर यह लाइट जलती है। जब कार अधिक हीट हो जाती है या फिर कार की सर्विस समय पर नहीं करवाने पर यह लाइट जलती है। कंपनी की बजाए बाहर से सीएनजी किट लगी कारों में यह समस्या अधिक होती है।

टायर प्रेशर लाइट

अगर यह लाइट जलती है तो इसका मतलब है कि टायर में हवा ज्यादा या कम है। प्रेशर सही नहीं होने से टायरों का सड़क में घर्षण अधिक होता है। इससे टायर घिसते हैं, इंजन पर दबाव बढ़ता है और ईंधन की खपत बढ़ जाती है। इससे कार का माइलेज कम होता है। इस लाइट को बंद करने के लिए हवा क प्रेशर ठीक करें।

---विज्ञापन---
engine check Light

engine check Light

ब्रेक और सीट बेल्ट

सीट बेल्ट नहीं लगाने पर आपको कार अलर्ट जारी करती है। इसके अलावा कई बार लोग हैंडब्रेक ऊपर कर छोड़ देते हैं, जिससे कार लाइट और आवाज कर इसके बारे में आपको सूचित करती है। इसके अलावा एयरबैग वार्निंग लाइट, फ्यूल इंडीकेटर लाइट भी कार में एयरबैग में गड़बड़ी और ईंधन कम होने के बारे में बताती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 05, 2023 05:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें