Car Care Tips: कार चलाते हुए कई लोग क्लच पर हल्का पैर रखकर ड्राइव करते हैं, जो बेहद गलत आदत है। नियमित रूप से ऐसा करने पर कार की क्लच प्लेट खराब होने का खतरा बना रहता है। इससे कार की माइलेज कम हो जाती है। वहीं, ऐसा करने से कार हीट होने की संभावना बढ़ती है। जिससे आगे जाकर इंजन के पार्ट्स धीरे-धीरे खराब होने लगते हैं।
क्लच पैडल पर पैर रखकर कार न चलाएं
अगर चालक क्लच पैडल( clutch pedal) पर पैर रखकर कार चलाता है तो इससे इंजन पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। इसका सीधा असर गाड़ी की माइलेज पर पड़ता है। इंजन अधिक ईंधन लेता है। इससे माइलेज कम होने और ईंधन की खपत अधिक होने की समस्या होती है।
क्रॉस शाफ्ट खराब हो जाता है
क्लच पैडल के ट्रांसमिशन के अंदर एक लीवर होता है जिसे क्रॉस शाफ्ट कहते हैं। शाफ्ट से पैडल पर प्रेस करने से जो दबाव बनता है वह उसे आगे ट्रांसफर करता है। जब हम रेगुलर पैडल पर हल्का सा ही सही पंजा रखकर कार चलाते हैं तो यह क्रॉस शाफ्ट खराब हो जाता है। इससे बाद पैडल को नीचे दबाने में परेशानी होती है।
कार के मॉडल व इंजन टाइप के मुताबिक अलग होता है रेट
ऑफ रोडिंग में क्लच प्लेट पर अधिक दवाब बनने के कारण वे जल्दी खराब हो जाते हैं। ऑफ रोडिंग के दौरान हमें क्लच पैडल का गियर के मुताबिक सही इस्तेमाल करना चाहिए। बाजार में क्लच प्लेट का प्राइस कार के मॉडल और इंजन टाइप के अनुसार अलग-अलग होता है। जैसे मारुति अल्टो की क्लच फ्लेट 1500 रुपये से शुरू हो जाती है। इसी तरह Hyundai i20 Diesel Car का Clutch Set 7,574 रुपये में आता है।