---विज्ञापन---

साल 2025 में फिर वापसी करेगी Ford, अपनी इस कार के नाम के पेटेंट का दिया आवेदन

Ford India come back in 2025 details in hindi: फोर्ड की नई एसयूवी में Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल मिलेंगे।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jan 4, 2024 16:03
Share :
car campany Ford will comeback in year 2025 applied patent car name Endeavour know details
ford Endeavour

Ford India come back in 2025 details in hindi: अमेरिका कार निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया में फिर अपनी वापसी कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Ford India ने यहां Endeavour के नाम से पेटेंट का आवेदन किया है। अनुमान है कि साल 2025 में कंपनी अपनी कार इंडिया में फिर से सेल करेगी। हाल ही में कंपनी के चेन्नई प्लांट में अधिकारियों की सुगबुगाहट देखी गई है। साल 2021 में कंपनी ने इंडिया में अपने प्लांट बंद किए थे। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है।

Ford Everest SUV के नाम से होती है सेल

कंपनी ने जिस कार डिजाइन Endeavour के नाम का पेटेंट अप्लाई किया है, वह फिलहाल थाईलैंड की मार्केट में Ford Everest SUV के नाम से सेल होती है। नई Endeavour साल 2025 तक भारत में मिलेगी, जिसे चेन्नई प्लांट में असेंबल किया जाएगा और बाहर से आयात भी किया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड और 10 स्पीड ट्रांसमिशन मिलेगा। कार में 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। यह कार एक या दो नहीं कुल 9 एयरबैग के साथ आएगी।

---विज्ञापन---

वीडियो पर क्लिक कर देखें Ford Everest SUV

---विज्ञापन---

टर्बों इंजन का मिलेगा ऑप्शन 

जानकारी के अनुसार नई Ford Endeavour में सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस साल के अंत तक इसके नाम का आधिकारिक खुलासा किया जा सकता है। कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।  कार में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा। इस एसयूवी कार में 3 लीटर इंजन और टर्बो इंजन का भी ऑप्शन होगा। यह बिग साइज कार क्रूज कंट्रोल, इंटरसेक्शन असिस्ट और हैंड फ्री पार्किंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। बाजार में इस कार का मुकाबला Toyota Fortuner जैसी कारों से होगा।

Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल

New Ford Endeavour का लुक पहले से अधिक मस्कुलर और बॉक्सी मिलेगा। इसमें सभी एलईडी लाइट मिलेंगी। एसयूवी में Matrix LED हेडलाइट और C शेप डीआरएल मिलेंगे। यह SUV L शेप LED टेललाइट के साथ आएगी इसमें 12.4 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। यह धाकड़ कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ मिलेगी।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jan 04, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें