---विज्ञापन---

ऑटो

कार की टूटी विंडस्क्रीन 200 रुपये में होगी ठीक, जानें आसान तरीका 

Car Windscreen Repair: सड़क पर चलते हुए किसी कंकड़ आदि लगने से अगर आपकी कार की विंडस्क्रीन क्रैक हो गई है तो यह खबर आपके लिए है। आपको अपनी विंडस्क्रीन नई जैसी करने के लिए मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है। 200 रुपये में पहले जैसी होगी क्रैक विंडस्क्रीन  बाजार में विंडस्क्रीन की […]

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Apr 12, 2023 16:26
Car Repair, Cracked Windscreen, Car Care Tips
cracked car windscreen

Car Windscreen Repair: सड़क पर चलते हुए किसी कंकड़ आदि लगने से अगर आपकी कार की विंडस्क्रीन क्रैक हो गई है तो यह खबर आपके लिए है। आपको अपनी विंडस्क्रीन नई जैसी करने के लिए मोटी रकम खर्च करने की जरूरत नहीं है।

200 रुपये में पहले जैसी होगी क्रैक विंडस्क्रीन 

बाजार में विंडस्क्रीन की कीमत 5 हजार से शुरूआत हो जाती है। कार के मॉडल और कंपनी के अनुसार इनकी अलग-अलग कीमत होती है। लेकिन आज हम आपको क्रैक विंडस्क्रीन ठीक करने का ऐसा तरीका बताएंगे जिससे मात्र 200 रुपये में विंडस्क्रीन पहले जैसी हो जाएगी।

---विज्ञापन---

कार विंडशील्ड रिपेयर ग्लू से ठीक किया जा सकता है

कार एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर विंडस्क्रीन ज्यादा टूट गई है तो उसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए। अगर किसी किसी कोने आदि में कंकड़ या अन्य किसी कारण से क्रैक है तो उसे कार विंडशील्ड रिपेयर ग्लू से ठीक किया जा सकता है। यह ग्लू बाजार में 200 रुपये से 1500 रुपये तक मिलती है। इसे लगाना भी आसान है और लगाने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

विंडशील्ड रिपेयर ग्लू को ऐसे करें इस्तेमाल 

ग्लू के साथ कुछ स्टीकर, फनल और इंजेक्टर आता है। शीशा जहां से क्रैक है उस जगह को पहले गीले कपड़े से साफ करें। फिर स्टीकर को पेस्ट करें। इसके बाद फनल को स्टीकर पर प्लेस कर उसमें किट में बताई गई मात्रा में ग्लू डालें। इसके बाद इंजेक्टर की मदद से हवा को फनल में ब्लो करें। क्रैक भर जाएगा।

---विज्ञापन---
First published on: Apr 06, 2023 03:15 PM

संबंधित खबरें