---विज्ञापन---

ऑटो

AC ऑन होने पर भी Car नहीं हुई ठंडी तो क्या है वजह? तुरंत करें ये काम

अगर कार का AC सही है तो कैबिन मिनटों में गाड़ी को अन्दर से ठंडा कर देगा। लेकिन कई बार AC ठीक से काम नहीं कर पाता और गर्मी में कार में बैटकर कर सफ़र करना मुश्किल भरा हो जाता है। आखिर वो कौन से कारण हैं जिनकी वजह से AC काम करना बंद कर देता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 8, 2025 09:51
Car AC does not work properly in summer here are issue
Car AC File Photo

गर्मी के मौसम में बिना AC के कार में बैठना काफी मुश्किल भरा हो जाता है। अगर कार बहुत देर तक धूप में खड़ी है तो पूरा कैबिन इतना गर्म हो जाता है कि कार में बैठा ही नहीं जाता। कार में बैठने से कैबिन ठंडा हो तो मज़ा कुछ और ही है। ऐसे में AC (एयर कंडीशनर) की सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। अगर कार का AC सही है तो कैबिन मिनटों में गाड़ी को अन्दर से ठंडा कर देगा। लेकिन कई बार AC ठीक से काम नहीं कर पाता और गर्मी में कार में बैटकर कर सफ़र करना मुश्किल भरा हो जाता है। किन कारणों से AC काम करना बंद कर देता है और इसको ठीक कैसे किया जाए? आइये आइये जानते हैं।

असामान्य आवाज देती हैं ये इशारे

अगर AC ठीक से काम नहीं कर रहा है तो सबसे पहले इस खराबी का पता लगाने के लिए AC को फुल स्पीड में ऑन करें। इसके बाद AC के एयरवेंट पर कान लगाकर सुनें, इसमें से कोई असामान्य आवाज सुनाई दे रही है तो यह कम्प्रेसर के सही ढंग से काम नहीं करने की तरफ इशारा कर रहा है। यह भी हो सकता है कि इसकी क्लच टूट गई है या कम्प्रेसर को स्थिर रखने वाले स्क्रू ढीले हो गए हों। अगर, यह गर्म हवा दे रहा है तो संभावना है यह लीक हो रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: आ गई बजाज की नई Platina 110 NXT, नए इंजन के साथ मिलेगी बढ़िया माइलेज

एयर फ्लो बंद होने के कारण

कार के AC वेंट से एयर फ्लो ठीक से अगर नहीं आ रहा है तो ब्लोअर मोटर में कोई खराबी हो सकती है। अगर हाई स्पीड में किए जाने के बाद एयर फ्लो कम है तो यह एयर फिल्टर में गंदगी जमा होने का कारण हो सकता है। इसके अलावा वेंट से आने वाली हवा को सूंघने की कोशिश करें, अगर असामान्य गंध आ रही है तो यह रेडिएटर द्रव में रिसाव का संकेत है। इसके अलावा यह केबिन एयर फिल्टर में खराबी के कारण भी हो सकता

---विज्ञापन---

कब ले जाएं सर्विस सेंटर?

AC सिस्टम कंप्रेसर को घुमाने और ऊर्जा प्रदान करने के लिए बेल्ट लगी होती है। अगर, यह सही दिशा में नहीं है या खराब है तो यह पुली से फिसल जाएगी और AC ठीक से काम नहीं करेगा। मल्टीमीटर में लगे AC फ्यूज के उड़ जाने की वजह से भी यह काम नहीं करेगा। AC की लाइनें भी जम जाने के कारण यह केबिन को ठंडा नहीं करेगा। ऐसे में सर्विस सेंटर जानें की सलाह दी जाती है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 08, 2025 09:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें