देश में जब से SUV सेगमेंट में किफायती मॉडल आने लगे हैं तब से हैचबैक और कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कारों की बिक्री पर बुरा असर पड़ा है। इतना ही नहीं सेफ्टी में भी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट आगे है। स्पेस और कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस साल बाजार में कई नए मॉडल लॉन्च होने जा रहे हैं। अगर आपका बजट 6 से 7 लाख रुपये है और इसी कीमत में आप हैचबैक कार खरीदने जा रहे हैं तो यहां हम आपको 3 ऐसे ऑप्शन बता रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इस समय मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Exter
हुंडई के पास इस समय सबसे सस्ती एसयूवी Exter है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख से शुरू होती है। जबकि स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। यहां पर एक्सटर 48,000 रुपये सस्ती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।
इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है और 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं। इंजन की बात करें तो एक्सटर में 1.2 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है 83PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। एक लीटर में यह कार 19 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। एक्सटर का फ्रंट लुक जितना अच्छा है उतनी ही खराब इसका रियर लुक है।
Nisaan Magnite
निसान मैग्नाइट की एक्स-रूम कीमत एक्स-शोरूम कीमत 6.14 लाख से शुरू से शुरू होती है। यह स्विफ्ट से 35 हजार रूपये सस्ती है। Magnite का डिजाइन इम्प्रेस नहीं करता। इतना ही नहीं इंटीरियर के मामले में भी यह बेहद खराब है। इसमें स्पेस अच्छा मिल जाता है और 5 लोगों के बैठने की इसमें जगह मिल जाती है। सेफ्टी में इसे 4 स्टार रेटिंग मिली है।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। Magnite में दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलते हैं। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं। 20kmpl तक की माइलेज आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है।
Tata Punch
टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख से शुरू होती है। यह स्विफ्ट से 36 हजार रुपये सस्ती है। डिजाइन के मामले में बेहद खराब और केबिन भी प्रीमियम फील नहीं देता। इसकी सीटिंग पोजीशन डाउन है जिसकी वजह से 5.6 इंच से कम हाईट वाले लोगों को बैठने में मज़ा नहीं आयेगा। लेकिन सेफ्टी में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है जिसके दम पर टाटा इसे बेचने सफल रही है।
सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है। पंच अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। इंजन की बात तो पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 86PS पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 19 किलोमीटर का माइलेज देती है।
यह भी पढ़ें: Nissan की दो नई कारें भारत में जल्द होंगी लॉन्च, मारुति और हुंडई को मिली कांटे की टक्कर