---विज्ञापन---

धनतेरस पर पापा के लिए खरीदनी हो 125cc बाइक, तो ये 3 सिम्पल ऑप्शन बनेंगे आपकी पसंद

यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं इन बाइक्स की परफॉरमेंस भी काफी खास है। सिटी से लेकर हाईवे पर भी ये निराश होने का मौका नहीं देती।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 29, 2024 13:28
Share :

Best 125cc bikes: इस फेस्टिव सीजन में अगर आप अपने पापा के लिए एक एक ऐसी बाइक खरीदने की सोच रहे हैं जो डिजाइन में सिंपल जरूर हो लेकिन परफॉरमेंस के अव्वल हो तो यहां हम आपके लिए कुछ ऐसी ऑप्शन लेकर आये हैं जो आपके लिए पैसा वसूल साबित हो सकते हैं। इतना ही नहीं इन बाइक्स की परफॉरमेंस भी काफी खास है। सिटी से लेकर हाईवे पर भी ये निराश होने का मौका नहीं देती। तो इस फेस्टिव सीजन को बनायें और भी यादगार और घर लायें ये बाइक्स बाइक्स जो डेली यूज़ के साथ-साथ हाईवे पर भी बढ़िया प्रदर्शन करती हैं और इनका Running cost भी कम है।

---विज्ञापन---

Hero Super Splendor

  • कीमत: 80,848 रुपये

अगर आपको बेहद सिंपल डिजाइन वाली बाइक पसंद है तो आपके लिए हीरो की सुपर स्पलेंडर प्लस एक अच्छा ऑप्शन बन सकती है।।  इसमें 124.7ccका इंजन दिया है जो 10.7bhp और 10.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। खराब रास्तों के लिए  इसके फ्रंट टायर में 240mm Disc और रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया है। इसमें 18 इंच के टायर्स लगे हैं। डेली यूज़ के हिसाब से यह एक अच्छी बाइक है।

सेफ्टी के लिए इसमें एक अच्छा फीचर भी है अगर साइड स्टैंड पर बाइक को पार्क किया है तो यह स्टार्ट नहीं होगी। सेफ्टी के लिए यह एक अच्छा फीचर है। इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल रियर स्प्रिंग में फाइव-स्टेप एडजस्टेबल सस्पेंशन दिए हैं। बाइक की कीमत 80,848 रुपये से शुरू होती है।

---विज्ञापन---

Honda Shine 125

  • कीमत: 79,800 रुपये

होंडा की 125 शाइन, एक लाजवाब बाइक है। शाइन को भारत में खूब पसंद किया जाता है। यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक भी है।बाइक का डिजाइन सिंपल हैं लेकिन इसका डिजाइन उतना ही दमदार है।  Shine 125 में में लगा है 124 cc का SI इंजन जो 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 55 km की माइलेज निकाल सकती है।बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसमें 18 इंच के टायर्स लगे हैं। इस बाइक की कीमत 79,800 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj CT 125X

  • कीमत: 77,216 रुपये

बजाज ऑटो की CT 125X एक बेहद ही सिंपल डिजाइन वाली बाइक है जो अपनी दमदार परफॉरमेंस से ग्राहकों को लुभा रही है। इस बाइक को खास खास छोटे शहरों और गांवों के यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है । इस बाइक का डिजाइन सिम्पल है लेकिन बॉडी ग्राफिक्स इसे बेहतर फील देने में मदद करते हैं। यह हैवी ड्यूटी बॉडी के साथ आती इसमें 125cc का एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 10 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह बाइक 59.6  किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसके फ्रंट टायर में 240mm डिस्क ब्रेक  और  रियर टायर में 130mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके दोनों टायर्स 17 इंच के हैं। इसमें हेडलाइट गार्ड, इंजन क्रैश गार्ड और पीछे लगेज रैक भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar 5 Door पर अब 18 महीने की वेटिंग, 1.76 लाख लोग कर चुके हैं बुकिंग

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 29, 2024 01:28 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें