Bumper discounts on Hyundai cars: नए साल की शुरुआत हो चुकी है, अगर आप नए साल की शुरुआत के बाद कार लेने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। इस वक्त हुंडई की कारों पर ऑफर चल रहा है, जिसमें आप 50 हजार तक की छूट पा सकते हैं। बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया अपनी कुछ मॉडल पर छूट दे रही है। यह छूट मॉडल, एबिलिटी, स्थान पर निर्भर है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios)
ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वेरिएंट पर 33,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3000 का कॉर्पोरेट ऑफर शामिल है। AMT (नॉन-सीएनजी) पर 10,000 रुपये जबकि एटी वेरिएंट पर स्टिकर कीमत पर 5,000 रुपये की छूट मिल रही है।
हुंडई ऑरा (Hyundai Aura)
हुंडई ऑरा सीएनजी वेरिएंट के लिए 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह कुल 28,000 रुपये तक की छूट आप ले सकते हैं। AMT (गैर-सीएनजी ट्रिम्स) पर 5,000 रुपये की छूट के साथ 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
Experience exhilaration every time you drive the new #Hyundai #AURA. With RDE-compliant, powerful & eco-friendly powertrains & superior CNG tank capacity, it is set to make journey memorable for you.
Know more: https://t.co/LeDXMejPE0#HyundaiIndia #Feelthepride #ILoveHyundai pic.twitter.com/vo7cH1O4SX— Hyundai India (@HyundaiIndia) January 6, 2024
Hyundai i20
Hyundai i20 प्रीमियम ( पेट्रोल) पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अलावा इस मॉडल पर कोई और छूट नहीं है।
Hyundai Alcazar
Alcazar SUV के पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस है, इसके अलावा कोई और छूट और बोनस शामिल नहीं है।
हुंडई वर्ना ( Hyundai Verna)
वर्ना सेडान पर 10,000 रुपये की छूट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : वकील के आगे पस्त हुआ ट्रैफिक इंस्पेक्टर, सवाल सुन खुजलाने लगा सिर; देखिए वीडियो
Hyundai Tucson
Hyundai Tucson के डीजल ट्रिम पर 50,000 रुपये की छूट मिल रही रही है, हालांकि इसके अलावा इस कार पर कोई और छूट या बोनस शामिल नहीं है।