BMW iX1 Electric SUV Launch Date Price India: क्या आप भी BMW की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ है कंपनी अब जल्द ही आधिकारिक तौर पर नई X1 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी 28 सितंबर को भारत में नई iX1 इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। जो i4 सेडान, iX SUV और i7 लक्ज़री सेडान के बाद बीएमडब्ल्यू की भारत लाइन-अप में चौथा इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाला है। आइये जानते हैं कैसे होगा इसका डिज़ाइन, कितनी होगी कीमत
बीएमडब्ल्यू iX1 का कैसा होगा डिज़ाइन?
डिज़ाइन की बात करें तो कहा जा रहा है कि ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BMW X1 पर बेस्ड होने वाली है, जो FY2023 में BMW की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV थी। कुछ लीक्स में ये भी कहा गया है कि इस नई SUV में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- SUV vs Sedan vs Hatchback: खरीदनी है कार? तो पहले जान लें एसयूवी, सेडान और हैचबैक के बीच अंतर
एंटरटेनमेंट के लिए X1 में 10.7-इंच टचस्क्रीन और कर्व्ड डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले होने वाला है। खास बात यह है कि इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में आपको पैनोरमिक सनरूफ और फ्रंट मसाज सीट्स भी मिल सकती हैं।
440 किमी की मिलेगी जबरदस्त रेंज
लीक्स में सामने आई जानकारी के मुताबिक, इसमें 66.5kWh लिथियम-आयन बैटरी होगी जो 130kW तक DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। SUV में दो मोटर्स के साथ 313hp और 494Nm का पीक टॉर्क जेनेरेट करने की सक्षम होगी, वहीं बीएमडब्ल्यू का दावा है कि ये कार 5.6 सेकंड में 0-100kph तक स्पीड पकड़ सकेगी। इस कार की रेंज 440 किमी और टॉप स्पीड 180 किमी होगी।
BMW X1 की कितनी होगी कीमत?
कीमत की बात करें तो कहा जा रहा है कि कंपनी इसे 60 लाख से 65 लाख रुपये के बीच में लॉन्च कर सकती है, जो इसे भारत में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक BMW बना देगी। ये कार इस कीमत पर सीधे तोर पर एसयूवी वोल्वो XC40 रिचार्ज को टक्कर देगी, जिसकी कीमत 56.9 लाख रुपये से शुरू होती है।