---विज्ञापन---

मानसून से पहले बाइक के इन 5 पार्ट्स को करें चेक, ना रुकेगी ना ही बंद होगा इंजन

Bike Care: देश में मानसून दस्तक देने वाला है। ऐसे में अगर आपके पास बाइक है तो उसकी सर्विस आपको अभी करा लेनी चाहिए। साथ ही साथ टायर्स से लेकर बैटरी पॉइंट्स को भी चेक करें... ताकि आपकी बाइक ब्रेक डाउन का शिकार न हो....

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jun 13, 2024 13:58
Share :

Bike Monsoon Care: भीषण गर्मी से राहत देने के लिए अब जल्द ही देश में मानसून दस्तक देना आ रहा है। ऐसे में अगर आप बाइक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि बारिश में बाइक ब्रेक डाउन का शिकार न हो तो उसके लिए अभी से ही उसकी देखभाल करना जरूरी है। अक्सर लोग बाइक की सर्विस और अन्य पार्ट्स पर ध्यान नहीं देते और बाद उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ता है। इसलिए आज ही अपनी बाइक की सबसे पहले सर्विस करवा लीजिये और बाइक में लगे इन 5 पार्ट्स की भी जांच जरूर करें, ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो…

 इन 5 पार्ट्स को करें चेक

  1. टायर्स
  2. स्पार्क प्लग
  3. एयर फ़िल्टर
  4. इंजन ऑयल
  5. बैटरी

1. दोनों टायर्स ठीक से करें चेक

अपनी बाइक के दोनों टायर्स को ठीक से चेक करें.. अगर ये घिस गये हैं या कट गये हैं तो इन्हें जितना जल्दी हो सके बदलवा लें। अगर टायर्स में लाइन्स भी दिखे तो भी सावधान रहने की जरूरत है। अगर टायर गंजा हो चुका है तो उसमें ग्रिप बिल्कुल भी नहीं मिलेगी। जिन बाइक्स में ऐसे टायर्स होते हैं वो सबसे पहले स्लिप होती हैं और ब्रेक भी काम नहीं करते। इसलिए टायर्स के साथ चांस बिल्कुल  न लें।

2. स्पार्क प्लग की जांच करें

अक्सर लोग इंजन में लगे स्पार्क प्लग की जांच ही नहीं करते। जबकि हर 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिए। कई बार स्पार्क प्लग में कचरा या कार्बन आ जाने से इंजन स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होती है। स्पार्क प्लग की सफाई हर 300-500 किलोमीटर के बाद जरूर होनी जरूरी है । अगर संभव हो तो एक एक्स्ट्रा स्पार्क प्लग हमेशा अपने साथ रखें ताकि जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर सकें।

3. एयर फिल्टर बदलना न भूलें

बाइक में लगे एयर फिल्टर को नजरअंदाज करना बहुत महंगा पड़ सकता है। जो बाइक्स शहरों में ज्यादा चलती है उनके एयर फिल्टर सबसे जल्दी गंदे और खराब होते हैं। अगर एयर फिल्टर की सफाई समय पर होगी और जरूरत पड़ने पर अगर इसे बदल जाता है तो आपकी बाइक ब्रेक डाउन होने का मौका नहीं देगी।

4. इंजन ऑयल चेक करें

अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर के करीब बाइक चलाते हैं तो आपको हर 1800 से 2000 किलोमीटर के बाद इंजन ऑयल बदल देना चाहिए। इसके अलावा अगर ऑयल कम या काला पड़ गया हो तो भी इसे बदल देना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो न सिर्फ इंजन अच्छे से काम करेगा बल्कि माइलेज भी आपको काफी बेहतर मिलेगी। इंजन ऑयल उसी ग्रेड का डलवाना चाहिए जो कंपनी ने Recommend किया हो।

5. बैटरी की जांच है जरूरी

अगर आपकी बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत करें तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ है। मानसून से पहले बैटरी को चेक करवा लें क्योंकि अगर आपने इसे नज़र अंदाज किया तो बाद में आपको ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आजकल जितनी भी नई बाइक्स आ रही हैं उनके किक स्टार्ट की सुविधा नहीं मिलती। इसलिए समय रहते हुए कमजोर बाइक को चेंज करवाना ही बेहतर रहेगा ।

यह भी पढ़ें: Tata Altroz Racer Vs Hyundai I20 N Line: किस कार का इंजन है ज्यादा दमदार ? जानें

First published on: Jun 13, 2024 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें