---विज्ञापन---

ऑटो

सर्दी में बाइक या स्कूटर को स्टार्ट करने में होती है दिक्कत? तो जरूर करें ये काम

बाइक-स्कूटर में लगी बैटरी का काफी अहम रोल होता है, अक्सर देखने में आता है कि लोग बैटरी पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उसमें खराबी आने लगती है। खासकर सर्दी में के मौसम में बाइक-स्कूटर जल्दी से स्टार्ट नहीं होते

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Dec 7, 2024 14:05

Battery maintenance tips: सर्दी शुरू होते ही सबसे बड़ी दिक्कत गाड़ी स्टार्ट होने में होती है। वहीं अगर अपने हफ्ते भर से ज्यादा बाइक या स्कूटर को स्टार्ट नहीं किया तो भी बैटरी परेशान करती है… अब इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं इन पर जल्दी से ध्यान नहीं दिया जाता।  बाइक-स्कूटर में लगी बैटरी का काफी अहम रोल होता है, अक्सर देखने में आता है कि लोग बैटरी पर ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से उसमें खराबी आने लगती है। खासकर सर्दी में के मौसम में बाइक-स्कूटर जल्दी से स्टार्ट नहीं होते, अगर लगातार यह परेशानी सामने आ रही है तो इसका मतलब है कि बैटरी कमजोर होना शुरू हो जाती है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप बैटरी को बेहतर रख पायेंगे।

ग्रीस का इस्तेमाल ना करें

अक्सर देखने में आता है कि लोकल जगह से गाड़ी की सर्विस करने के बाद मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं, लेकिन ऐसा करने से बैटरी की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें हमेशा बैटरी टर्मिनल को साफ रखें।

---विज्ञापन---

बैटरी टर्मिनल पर ध्यान दें

महीने में दो बार बैटरी और टर्मिनल की जांच करना चाहिये। बैटरी टर्मिनल के पास कई बार एसिड जमा हो जाता है जिसे समय पर साफ करना बेहद जरूरी है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें बैटरी वाटर का इस्तेमाल किये जाता है।

---विज्ञापन---

इस बात पर भी ध्यान दें

अगर रात में बाइक चलाते समय हेडलाइट कम या ज्यादा हो रही हो, फिर हॉर्न की आवाज में कमजोरी नजर आये तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ी है। बैटरी के टर्मिनल के आस-पास सफेद निशान देखने को मिले तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ी है। अगर स्पीडो मीटर में बैटरी की लाइट ठीक से नहीं दिख रही तो भी यह इस बात का संकेत है कि बैटरी की सेहत खराब है। ऐसे में तुरंत मैकेनिक से संपर्क करें, जरूरत हो तो बैटरी को तुरंत चेंज करा दें।

ऐसे बढ़ेगी बैटरी की लाइफ

अगर आप कभी-कभी बाइक चलाते हैं तो, तो फिर आपको एक दिन छोड़कर एक दिन आप अपनी बाइक को कुछ देर के लिए स्टार्ट कर दें। या फिर एक छोटा सा चक्कर लगा लें इससे बैटरी चार्ज हो जाएगी। गर्मी में इस तरह की दिक्कत ज्यादा देखने को नहीं मिलती लेकिन सर्दी के मौसम में ऐसा जरूर होता है। इस बात पर जरूर ध्यान देना चाहिये कि बैटरी अपनी जगह पर बिल्कुल फिट है या नहीं, क्योंकि कई बार ढीली फिटिंग की वजह से चलती बाइक में बैटरी को नुकसान होता है।

मैनेटेंस फ्री बैटरी का चलन

आजकल मार्केट में जितनी भी बैटरी उपलब्ध हैं इनमें से ज्यादातर बैटरी 48 महीने की वारंटी मिलती है, लेकिन एक साल के बाद ही बैटरी खराब होने लगती हैं और बहुत अच्छा रखरखाव हो तो दो साल तक चल जाती हैं लेकिन फिर दिक्कत आनी शुरू हो जाती हैं। अगर आपकी कार की बैटरी भी 2 साल के भीतर दिक्कत करना शुरू कर रही है तो इसे समय रहते बदलवा लें।

यह भी पढ़ें: Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका! नए साल में महंगा होगा कार खरीदना

First published on: Dec 07, 2024 01:01 PM

संबंधित खबरें