---विज्ञापन---

ट्रक जैसे चौड़े टायर, 2177 Kg वजन, इस साइकिल को देख दुनिया रह गई दंग, देखें तस्वीरें 

Kleine Johanna: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साइकिल की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस साइकिल में 17 या 20 इंजन के नहीं बल्कि ट्रक और एसयूवी के टायर लगाए गए हैं। इसका वजन 20 या 25 किलो नहीं इसका वजन लगभग 2177 Kg है। यही वजह है कि यह इन दिनों चर्चा […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 29, 2023 17:32
Share :
bicycle, Kleine Johanna
Kleine Johanna

Kleine Johanna: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक साइकिल की काफी चर्चा हो रही है। दरअसल, इस साइकिल में 17 या 20 इंजन के नहीं बल्कि ट्रक और एसयूवी के टायर लगाए गए हैं। इसका वजन 20 या 25 किलो नहीं इसका वजन लगभग 2177 Kg है। यही वजह है कि यह इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।

साइकिल को बनाने में तीन साल का समय लगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साइकिल को कबाड़ के सामान से बनाया गया है। यह साइकिल 5 मीटर लंबी और 2 मीटर ऊंची है। इसे पैडल से चलाया जा सकता है। इस साइकिल को बनाने में तीन साल का समय लगा। इसमें 35 आगे जाने के गियर और 7 पीछे जाने के गियर हैं। यह साइकिल 15 टन तक वजन उठाकर ले जा सकती है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

ट्रक का गियर बॉक्स लगाया गया है

बनाने वाले ने इस साइकिल का नाम Kleine Johanna रखा गया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड इसे दुनिया की सबसे भारी साइकिल का दर्जा दिया गया है। इस साइकिल को जर्मनी के सैक्सोनी-एनहॉल्ट में रहने वाले Sebastian Beutler ने तैयार किया है। इसमें ट्रक का गियर बॉक्स लगाया गया है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Mar 29, 2023 05:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें