---विज्ञापन---

ऑटो

ये हैं बेस्ट वेंटिलेटेड सीट वाली कारें, तपती गर्मी में मिलेगी राहत

तपती गर्मी में कार की सीटें भी काफी गर्म होने लगती है। ऐसे में वेंटिलेटेड सीटें काफी काम आती हैं। यहां हम आपको भारत में मिलने वेंटिलेटेड सीट वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 31, 2025 10:34

भारत में अब कारों में कई एडवांस्ड फीचर्स आने लगे हैं। जो लोग कार से लम्बी यात्रा करते हैं उनके लिए कारें अब आरामदायक सुविधाओं के साथ आने लगी है। आजकल वेंटिलेटेड सीट काफी ट्रेंड में है। गर्मी में ये सीटें काफी काम आती हैं। तपती गर्मी में कार की सीटें भी काफी गर्म होने लगती है। ऐसे में वेंटिलेटेड सीटें काफी काम आती हैं। यहां हम आपको भारत में मिलने वेंटिलेटेड सीट वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Kia Sonet

---विज्ञापन---

Kia Sonet
कीमत: 13.59 लाख रुपये(एक्स-शोरूम)

Kia Sonet के HTX+ ट्रिप में आपको वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलती हैं। इस ट्रिप में कीमत 13.59 लाख रुपये है। सोनेट में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन शामिल है।इसके 1.2-लीटर एनए पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल, 1.0-लीटर पेट्रोल के साथ आईएमटी या डीसीटी, 1.5 टर्बो डीजल के साथ 6-स्पीड मैनुअल या टॉर्क कनवर्टर एटी शामिल है। इसमें एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, एयर प्यूरीफायर, 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Tata Curvv Accomplished S
कीमत: 14.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

टाटा मोटर्स की कूप-स्टाइल कॉम्पैक्ट SUV कर्व में वैसे तो कई फीचर्स हैं लेकिन Curvv के Accomplished S एडिशन में वेंटिलेटेड सीटें मिलती हैं। इसके साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसमें बढ़िया स्पेस और फीचर्स देखने को मिलते हैं। कर्व में 208 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। सामान रखने के लिए इसमें 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। टाटा कर्व पेट्रोल, डीजल और EV में उपलब्ध है।

Skoda Kylaq
कीमत: 7.89 लाख से 14.40 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

स्कोडा की Kylaq एक बेहतरीन SUV है। इसमें कई अच्छे फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें प्रीमियम इंटीरियर के साथ दोनों फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें मिलते हैं। इंजन की बात करें तो स्कोडा कायलाक में 1.0L का TSi पेट्रोल इंजन लगा है जो 115PS की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल और DCT ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ आता है।

यह भी पढ़ें: अब हर नए टू-व्हीलर के साथ दो ISI हेलमेट देना जरूरी, इन आंकड़ों से समझिए फैसले की वजह

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 31, 2025 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें