Best Selling Cars in india November 2023 details in hindi: नवंबर 2023 में Maruti Suzuki Wagon r सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है, इसके कुल 16567 यूनिट्स की बिक्री हुई है। दूसरे नंबर पर maruti dzire के कुल 15965 यूनिट्स की सेल हुई है। इसी तरह तीसरे नंबर पर swift के 15311 यूनिट, चौथे पर nexon के 14916 यूनिट्स और फिर पांचवें नंबर पर punch के कुल 14383 यूनिट्स की बिक्री हुई है। लोगों को किफायती दामों पर मिलने वाली हाई माइलेज कार ज्यादा पसंद आ रही हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
हाई माइलेज और पांच सीटर कारें बनी पहली पंसद
आंकड़ों पर गौर करें तो 10वें नंबर पर हुंडई की क्रेटा रही इसके 11814 यूनिट्स की सेल हुई है। आगे लोगों की पसंदीदा मारुति की eeco कार 13वें नंबर पर आई, इसकी 10226 यूनिट्स की सेल हुई है। वहीं, महिंद्रा थार 22वीें नंबर पर रही। इसकी कुल 5810 गाड़ियों की सेल हुई है। 25वें नंबर पर tata की altroz है जिसकी महज 4955 यूनिट्स की बिक्री हुई है। टॉप 25 बेस्ट सेलिंग कारों में हैचबैक, एसयूवी और सेडान सभी सेगमेंट की गाड़ियां शामिल हैं। लोग पांच सीटर कारों को ज्यादा पंसद कर रहे हैं।
वीडियो पर क्लिक कर देखें Maruti Suzuki Wagon r
Maruti Wagon R
इस कार में 1 लीटर का इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन CNG पर 34.05 km/kg की माइलेज देता है। वहीं, पेट्रोल का ऑटोमैटिक वर्जन सड़क पर 25.19 kmpl की माइलेज निकालता है। कार में चार वेरिएंट आते हैं। बेस वेरिएंट 5.54 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट 7.42 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह पांच सीटर हैचबैक कार है, जिसमें 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। Maruti Wagon R में 2 डुअल टोन और 6 मोनोटोन समेत कुल 8 कलर आते हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। बाजार में यह Tata Tiago और Citroen C3 से कंपटीशन करती है। कार में 5 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आ रही है।कार 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क देती है।